31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चापानल पर पानी भरने के विवाद में घायल की मौत

कहलगांव. शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत रामपुर गांव में चापानल पर एक जनवरी को पानी भरने के विवाद में मारपीट हो गयी थी. इस घटना में भद्दी तांती गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसका उपचार भागलपुर जेएलएनएमसीएच में किया जा रहा था. इलाज के दौरान तीन जनवरी की संध्या उसकी मौत हो गयी. भद्दी तांती […]

कहलगांव. शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत रामपुर गांव में चापानल पर एक जनवरी को पानी भरने के विवाद में मारपीट हो गयी थी. इस घटना में भद्दी तांती गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसका उपचार भागलपुर जेएलएनएमसीएच में किया जा रहा था. इलाज के दौरान तीन जनवरी की संध्या उसकी मौत हो गयी. भद्दी तांती ने तीन नामजद अभियुक्तों पर मारपीट का केस दर्ज कराया गया था. सोमवार को शिवनारायणपुर थाना ने मुख्य अभियुक्त धन्नी तांती को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वारंटी गिरफ्तारकहलगांव. कहलगांव थाना अंतर्गत पुराने कांड के कोर्ट के वारंटी ब्रह्मचारी गांव के स्वर्गीय वैरागी मंडल के पुत्र ललन मंडल व लड्डू मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. कहलगांव थाना खेत्र के नंदलालपुर गांव के ही पुराने केस के वारंटी विलास दास उर्फ रामविलास दास पिता स्वर्गीय जानकी प्रसाद हरिजन को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा. विलास दास 2012 बम कांड का अभियुक्त था. इस घटना में तीन बच्चे की मौत हो गयी थी और तीन लोग घायल हुए थे. वह फरार चल रहा था. बिजली आपूर्ति बाधितकहलगांव. कहलगांव की बिजली व्यवस्था दो जनवरी से ही चरमरा गयी है. सोमवार शाम छह बजे से विद्युत आपूर्ति बाधित है. बीडीसीपीएल के एसडीओ जितेंद्र कुमार जितु से संपर्क करने पर बताया कि पकड़तल्ला ग्रिड से भदेर पावर सब स्टेशन में जाने वाली 33000 की लाइन में फॉल्ट आ गया.समाचार लिखने तक रात के नौ बजे तक फॉल्ट की खोज नहीं हो पायी थी, इससे शहरवासियों में आक्रोश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें