भागलपुर: मंगलवार की रात शादी हुई, बुधवार को पत्नी को घर लाया और गुरुवार को घर के बगल खेत से उसका शव बरामद हुआ. परिजन व पुलिस दोनों को इस मामले में फिलहाल कुछ समझ में नहीं आ रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भी शुक्रवार को नहीं भेजा जा सका. इस मामले में मृतक की नवविवाहित पत्नी के बयान का इंतजार है. रिपोर्ट के अनुसार सबौर थाना क्षेत्र के परघड़ी निवासी धर्म प्रकाश दास के पुत्र मणिकांत दास की शादी लैलख थाना क्षेत्र के वैद्यनाथ गांव निवासी टुनटुन दास की बेटी रेणु के साथ मंगलवार को हुई थी.
शादी के बाद बुधवार को अपनी दुल्हन को लेकर वह घर आया. गुरुवार को वह किसी काम से बाहर गया था. इस बीच लोगों ने उसे घर के पास के खेत में अचेतावस्था में पड़ा देखा. उसे उसके चचेरे भाई श्याम दास ने अपनी मोटरसाइकिल से जेएलएनएमसीएच पहुंचाया. जहां उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था. सूत्र बताते हैं उसे किसी ने शराब में जहर मिला कर पिला दिया है. बरारी पुलिस ने कहा है शनिवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
इसके बाद स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. इधर, देर शाम मणिकांत दास की पत्नी रेणु देवी ने पुलिस को फर्द बयान दिया है. उसने कहा है कि उसका पति बहियार गया था. लौटने के दौरान घर के पास अचेतावस्था में पड़ा था. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने जहरीला पदार्थ खाने का संदेह व्यक्ति किया है.