– रिपोर्टिंग से ढ़ाई गुणा अधिक केस निष्पादन का मिला है टास्क संवाददाता, भागलपुर क्राइम मीटिंग नजदीक आते ही जिले के थानेदारों के हाथ-पैर फूलने लगे हैं. खास कर वैसे थानेदार जिन्होंने एसएसपी के टास्क को पूरा नहीं किया है. गत बैठक में एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि रिपोर्टिंग से ढ़ाई गुणा ज्यादा केस का निष्पादन नहीं हुआ, तो संबंधित थाने के थानेदार नपेंगे. 37 में 16-17 थानेदार तो लक्ष्य के आसपास पहुंचे, लेकिन बाकी थानेदारों को एसएसपी ने कड़ी फटकार लगायी थी. 10 जनवरी तक क्राइम मीटिंग होने वाली है. जो थानेदार इस बार भी टास्क पूरा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. जिले में लंबित केस की अधिक संख्या को देखते हुए एसएसपी ने इस तरह का निर्देश जारी किया है. लंबित केसों के निष्पादन को लेकर डीआइजी-आइजी भी काफी गंभीर हैं. खुद डीआइजी संजय सिंह ने एसएसपी ऑफिस में केसों की समीक्षा के दौरान लंबित कांडों के निष्पादन का निर्देश तय समय सीमा के भीतर दिया था.यह होगा फायदाजिले में एक हजार से अधिक केस लंबित पडे़ हैं. इन केसों के निष्पादन हो जाने से पीडि़तों को जल्द न्याय मिलेगा. कहा भी गया है कि जस्टिस डिले इज जस्टिस डिनाय. अलबत्ता ज्यों-ज्यों क्राइम मीटिंग की तिथि नजदीक आ रही है, त्यों-त्यों केसों के निष्पादन में फिसड्डी थानेदारों की हालत पतली होती जा रही है.
BREAKING NEWS
क्राइम मीटिंग जल्द, टास्क पूरा करने में हांफ रहे थानेदार
– रिपोर्टिंग से ढ़ाई गुणा अधिक केस निष्पादन का मिला है टास्क संवाददाता, भागलपुर क्राइम मीटिंग नजदीक आते ही जिले के थानेदारों के हाथ-पैर फूलने लगे हैं. खास कर वैसे थानेदार जिन्होंने एसएसपी के टास्क को पूरा नहीं किया है. गत बैठक में एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि रिपोर्टिंग से ढ़ाई गुणा ज्यादा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement