– थाने में एजेंट पति ने किया वादा, लौटाएंगे सभी के पैसे- सन साइन कंपनी ने पीपरपांती की 19 महिलाओं का लिया पैसा- महिला एजेंट के पति को पकड़ कर लोगों ने लाया थानासंवाददाता, भागलपुर ललमटिया थाना क्षेत्र के पीपरपांती में 19 महिलाओं का पैसा लेकर नन बैकिंग कंपनी सन साइन फरार हो गयी. जिन महिलाओं ने कंपनी में पैसे जमा किये थे, उन महिलाओं ने रविवार को मोहल्ले में हंगामा किया और कंपनी के एजेंट लक्ष्मी देवी के पति को पकड़ कर थाने ले आये. थाने में पुलिस की मौजूदगी में एजेंट पति ने वादा किया कि जल्द ही अपनी जमीन बेच कर सभी के पैसे वापस लौटा देंगे. इसके बाद महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ. महिलाओं ने बताया कि लक्ष्मी देवी ने मोहल्ले की 19 महिलाओं से करीब एक लाख 70 हजार रुपये लिये थे. महिला को झांसा दिया गया था एक साल में कंपनी दोगुना पैसा देगी, लेकिन सभी महिलाओं का पैसा लेकर कंपनी भाग गयी. इसके बाद महिलाओं ने एजेंट को पकड़ा और लगातार पैसे लौटाने का दबाव बनाने लगी. लेकिन पैसे नहीं वापस हुए. रविवार को महिलाओं ने पैसा लौटाने को लेकर हंगामा किया और महिला एजेंट के पति को पकड़ कर थाने ले आये. थाने में पुलिस की मौजूदगी में समझौता हुआ. एजेंट पति ने कहा कि उनकी जमीन है, जिसे बेच कर वे सभी महिलाओं के सारे पैसे वापस लौटा देंगे.
BREAKING NEWS
ननबैकिंग कंपनी के खिलाफ हंगामा, थाना पहुंचे लोग
– थाने में एजेंट पति ने किया वादा, लौटाएंगे सभी के पैसे- सन साइन कंपनी ने पीपरपांती की 19 महिलाओं का लिया पैसा- महिला एजेंट के पति को पकड़ कर लोगों ने लाया थानासंवाददाता, भागलपुर ललमटिया थाना क्षेत्र के पीपरपांती में 19 महिलाओं का पैसा लेकर नन बैकिंग कंपनी सन साइन फरार हो गयी. जिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement