28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला

शाहकंुड. शाहकंुड व समस्तीपुर में बारहवीं शरीफ के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. जुलूस शाहकंुड मुख्य बाजार का भ्रमण करते हुए पीर बाबा के कब्रिस्तान तक गया और वापस जामा मसजिद लौटा. जुलूस में घोड़े आकर्षण के केंद्र थे. शाहकंुड मसजिद के सामने ईद-मिलादुन्नवी का आयोजन किया गया. इसमें मौलाना मो नूर आलम नूरी साहब […]

शाहकंुड. शाहकंुड व समस्तीपुर में बारहवीं शरीफ के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. जुलूस शाहकंुड मुख्य बाजार का भ्रमण करते हुए पीर बाबा के कब्रिस्तान तक गया और वापस जामा मसजिद लौटा. जुलूस में घोड़े आकर्षण के केंद्र थे. शाहकंुड मसजिद के सामने ईद-मिलादुन्नवी का आयोजन किया गया. इसमें मौलाना मो नूर आलम नूरी साहब ने कहा कि हजरत पैगंबर साहब ने लोगों को अच्छे काम करने का संदेश दिया है. उन्होंने कमजोर व असहाय लोगों की मदद करने की भी नसीहत दी है. कार्यक्रम को मो मौलाना निसार आलम, इनामुल हसन नुरी, हाफिज मेंहदी, हसन अशरफी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के संचालन में मीर एनुल सदर, मो समीम खां, नौरेज आलम, रिंकू, इबरार खां, आजम साहब, फैयाज, हारुण खां सक्रिय थे. जदयू के युवा जिलाध्यक्ष ने किया जनसंपर्कशाहकंुड. शाहकंुड के डाक बंगला परिसर में युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सूर्यकांत पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूत करने व पार्टी में युवाओं को जोड़ने का आह्वान किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार, आशीष कुमार, अविनाश कुमार, अशोक मंडल, अजय कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें