28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माले ने फंूका प्रधानमंत्री का पुतला

घोघा. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, खाद की कालाबाजारी, कार्डधारी को राशन नहीं दिये जाने के विरोध में अखिल भारतीय किसान महासभा ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. मौके पर माले जिलाध्यक्ष महेश यादव, सदस्य संजय मंडल, आशा देवी, सीताराम दास मौजूद थे. इससे पहले घोघा स्थित मिर्जापुर स्कूल से एक जुलूस निकाला गया, जो गोल सड़क पर […]

घोघा. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, खाद की कालाबाजारी, कार्डधारी को राशन नहीं दिये जाने के विरोध में अखिल भारतीय किसान महासभा ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. मौके पर माले जिलाध्यक्ष महेश यादव, सदस्य संजय मंडल, आशा देवी, सीताराम दास मौजूद थे. इससे पहले घोघा स्थित मिर्जापुर स्कूल से एक जुलूस निकाला गया, जो गोल सड़क पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. प्री-कमांडो ट्रेनिंग से लौटे आशिहारा कराटे खिलाड़ीकहलगांव. सिलीगुड़ी के दार्जिलिंग में 27 दिसंबर से आयोजित प्री-कमांडो ट्रेनिंग में भाग लेने गये कहलगांव के 30 कराटे खिलाड़ी प्रशिक्षण पूरी कर लौटे. कहलगांव के ब्लैक बेल्ट आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि इस प्रशिक्षण में इंडिया चीफ सिंहान मृत्यंुजय चतुर्वेदी, सेंसई शमीम अहमद खां, सेंसई दीपक भुजेल, सेंसई पंकज सहनी ने देश के 13 राज्यों से आये 400 खिलाडि़यों को प्रशिक्षण दिया. ट्रेनिंग में स्ट्रीट फाइटिंग, काता, सर्वाइवल ट्रेनिंग, रोड रेस, जूडो, वाटर क्लास तथा टेक्निकल कराटे के गुर सिखाये गये. इसमें बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब, झारखंड, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से बड़ी संख्या में खिलाड़ी पहंुचे. ट्रेनिंग कैंप में सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर जगमोहन ने समापन के मौके पर ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें