कहलगांव: कहलगांव के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभुनाथ चौरसिया ने सारण की घटना के मद्देनजर विभिन्न विद्यालयों में एमडीएम की जांच की. उन्होंने सभी विद्यालयों में खाना बनाने वाली रसोइया को शुद्धता और पौष्टिकता बनाये रखने की हिदायत दी. किसी भी सूरत में कोई लापरवाही नहीं बरतने का आदेश दिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापकों तथा शिक्षकों को हिदायत दी कि तैयार खाना पहले खुद चखें, फिर बच्चों को खाने के लिए दें.
उन्होंने मध्य विद्यालय एनटीपीसी हरिजन, मध्य विद्यालय सलेमपुर सैनी सहित कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. उधर जगदीशपुर में बीइओ शिवचरण यादव नें भी गुरुवार को प्रखंड के कई स्कूलों में जाकर मध्याह्न् भोजन की जांच की.
इसी क्रम में वे मध्य विद्यालय योगीवीर पहुंचे जहां मध्याह्न् भोजन बंद पाया गया तथा स्कूल से बिना किसी को प्रभार दिये स्कूल के प्रधानाध्यापक गायब मिले. पूछने पर पता चला कि मध्याह्न् भोजन की राशि खत्म हो चुकी है. बीईओ मध्याह्न् भोजन के लिये प्रयुक्त किये जान वाले चावल के गुणवत्ता की भी जांच की. बीइओ ने बताया की इस बात की जांच की जायेगी की वास्तव में मध्याह्न् भोजन की राशि है नहीं. इसके बाद यथोचित कार्रवाई की जायेगी.