21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारो साहून के प्रधान पर विभागीय जांच शुरू

– शिक्षा विभाग ने किया प्रपत्र क का गठन- मामला विद्यालय की दीवार गिरने से सात बच्चों के जख्मी होने का संवाददाता,भागलपुर : खलीफाबाग स्थित सारो साहून राजकीय मध्य विद्यालय की दीवार गिरने से छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. इस मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विभाष कुमार पर शिक्षा विभाग ने […]

– शिक्षा विभाग ने किया प्रपत्र क का गठन- मामला विद्यालय की दीवार गिरने से सात बच्चों के जख्मी होने का संवाददाता,भागलपुर : खलीफाबाग स्थित सारो साहून राजकीय मध्य विद्यालय की दीवार गिरने से छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. इस मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विभाष कुमार पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रधानाध्यापक पर प्रपत्र ‘क ‘ गठित किया गया है. प्रपत्र ‘क’ के लिए एक टीम बनायी गयी है, जो तमाम चीजों की जांच कर रिपोर्ट शिक्षा विभाग को उपलब्ध करायेगी. डीइओ प्रकाश रंजन ने बताया कि सारो साहून विद्यालय मामले में कार्रवाई आरंभ हो चुकी है. जांच टीम को तीन के अंदर रिपोर्ट करना है. इसके बाद प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जायेगी. 11 दिसंबर को टिफिन के समय सारो साहून विद्यालय की छत पर बच्चे खेल रहे थे. खेलते-खेलते कुछ बच्चे दीवार को पकड़ लिया. दीवार कमजोर होने से गिर गयी. घटना में कक्षा तीन व चार के सात छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. छात्रों को पैर, हाथ, सिर व पीठ में गंभीर चोट लगी थी. शिक्षा विभाग की प्रथम दृष्टि की जांच में विद्यालय की दीवार काफी कमजोर व प्रधानाध्यापक की लापरवाही का खुलासा हुआ था. दीवार के मध्य व कोने पर अवस्थित स्टीफनर की ढलाई नहीं होने से दीवार गिर गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें