कहलगांव: भागलपुर सुपर मार्केट के समीप भवानी बैटरी के प्रोपराइट व कहलगांव कागजी टोला निवासी सूर्यनारायण गुप्ता के मंझले पुत्र रमण कुमार गुप्ता उर्फ भोला ने अपने ही घर में लूंगी से पंखे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार रात लगभग पौने नौ बजे की है. आसपास के लोगों ने बताया कि घर के बंटवारे को लेकर पिता से विवाद चल रहा था. दूसरी ओर व्यापार में घाटा के कारण अवसाद से ग्रस्त था.
मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने बताया कि कुछ देर पहले ही रमण को समझा कर वह गये थे. उसकी पत्नी थाना जाकर अपने पति को समझाने के लिए थाना प्रभारी से आग्रह की. आग्रह पर पुलिस उसके घर पर गयी और समझा-बुझाकर वापस थाना पहुंची थी कि तुरंत सूचना मिली कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुन: पहुंचने पर पाया गया कि लूंगी को छत के पंखे से बांधकर कुर्सी को गिरा दिया था. पत्नी ने लूंगी को काटकर शव को उतार लिया था.
तीन बच्चे हुए बेसहारा
पड़ोसियों ने बताया कि रमण के पिता सूर्यनारायण गुप्ता के तीन लड़के हैं. बड़ा लड़का तपन छपरा में व्यवसाय करता है. मंझला लड़का रमण भागलपुर में बैटरी का दुकान चलाता था. छोटा लड़का सुमन कोलकाता में व्यवसाय करता है. रमण की तुलना में दोनों भाई की आर्थिक स्थिति अच्छी थी. रमण के तीन बच्चे दो लड़की तथा एक लड़का है. दोनों लड़की भागलपुर के स्कूल में पढ़ती है जबकि लड़का कहलगांव में ही मां-पिता के साथ रहता है.
एजी उठिये ना! नाटक हो गया
फांसी लगाकर मरे रमण की पत्नी उसके शव से लिपट कर रो रही थी. रोते-रोते बेहोश भी हो जाती थी. होश आते ही बोलती बहुत नाटक हो गया, अब उठिये ना. बार-बार धमकी देते-देते आज सचमुच जान दे दिये. हमारा क्या दोष था. हमको क्यों सजा दिये. बच्चों का क्या होगा ? वह रमण के मृत शरीर को पीट-पीटकर उठने को कहती ऐ जी उठिये ना. उसे संभालने वाला कोई घर में नहीं था. माता-पिता बड़े भाई के साथ छपरा चले गये. छोटा भाई कोलकाता में है. दोनों को सूचना कर दी गयी है.