– स्टूडेंट्स को मिलेगी हर प्रकार की जानकारी-एआइपीएमटी और जेइइ को लेकर सीबीएसइ ने भेजा स्कूलों को निर्देशसंवाददाताभागलपुर : एआइपीएमटी और जेइइ की तैयारी कर रहें स्टूडेंट्स को इस बार किसी तरह की जानकारी के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं होगी. साथ ही बोर्ड परीक्षा संबंधी किसी भी तरह की जानकारी स्टूडेंट्स को उनके इ-मेल से व मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से मिल जायेगी. सीबीएसइ की ओर से यह पहल 2015 सत्र में शामिल होनेवाले तमाम परीक्षार्थियों के लिए की जा रही है. इसको लेकर सीबीएसइ ने तमाम स्कूलों से स्टूडेंट्स का डिटेल्स देने को कहा है. इसके लिए सीबीएसइ ने 20 जनवरी तक का समय निर्धारित किया है. 20 जनवरी तक स्कूलों को साइंस विषय के तमाम स्टूडेंट्स की पूरी डिटेल्स(मोबाइल नंबर, इ-मेल आइडी ) सीबीएसइ के पास भेज देनी है. इससे सबसे अधिक फायदा 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होनेवाले कैंडिडेंट्स को होगा. अगले माह से मिलेंगे अपडेट्स अब तक परीक्षाओं से संबंधित जानकारी सीबीएसइ की ओर से स्कूल प्रिंसिपल को भेजी जाती रही है, जबकि पाठ्यक्रम में बदलाव की जानकारी संबंधित विषयों के टीचर्स को दी जाती रही है. इसके बावजूद कई जगहों पर छात्रों को सही समय पर पूरी जानकारी नहीं मिल पायी, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. इसलिए सीबीएसइ ने यह कदम उठाया है. स्कूल प्रिंसिपल को छात्रों की डिटेल बोर्ड में जमा कराने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि उन्हें एआइपीएमटी तथा जेइइ से संबंधित जानकारी सीधे मुहैया करायी जा सके. योजना शुरू होने पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र अपडेट रहेंगे. अपडेट फरवरी से शुरू होगा.
BREAKING NEWS
पहल : हेल्पलाइन के तहत मोबाइल व इमेल सेवा
– स्टूडेंट्स को मिलेगी हर प्रकार की जानकारी-एआइपीएमटी और जेइइ को लेकर सीबीएसइ ने भेजा स्कूलों को निर्देशसंवाददाताभागलपुर : एआइपीएमटी और जेइइ की तैयारी कर रहें स्टूडेंट्स को इस बार किसी तरह की जानकारी के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं होगी. साथ ही बोर्ड परीक्षा संबंधी किसी भी तरह की जानकारी स्टूडेंट्स को उनके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement