भागलपुर: सारण में विषाक्त मध्याह्न् भोजन खाने से कई बच्चों की मौत को लेकर जिला लोक समिति के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है. गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में बुधवार को बैठक कर निर्णय लिया गया कि एक सभा का आयोजन कर शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर चर्चा की जायेगी.
बैठक में लोक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह खादी पुरुष त्रिपुरारि शरण के निधन व स्कूली बच्चों की मौत पर दो मिनट का मौन रखा गया.
मौके पर समाजसेवी रामशरण, समिति के प्रदेश समन्वयक सौदागर, डॉ फारुक अली, वासुदेव भाई, संजय कुमार, डॉ एनुल होदा, डॉ सुधांशु शेखर, राम पूजन, डॉ जयंत जलद, चांद बहन, लालू प्रसाद यादव, कुमार संतोष, कृष्ण कुमार, मो शमीम, माया देवी, बूगो देवी, राम नारायण भास्कर, राजू रंजना, संतोष कुमार, कपिलदेव कृपाला, मो शहबाज आदि मौजूद थे.