पत्र में कहा गया है कि जिन महाविद्यालयों में ऐसी छात्राओं को आवासन की सुविधा देने की बात महसूस की जा रही हो, उन महाविद्यालयों की सूची भेजी जाये. वहां छात्रवास का निर्माण कराया जायेगा. छात्रवास निर्माण पर होनेवाला व्यय संस्था द्वारा किया जायेगा. निर्माण के बाद छात्रवास पर कॉलेज प्रशासन का नियंत्रण होगा. इसके रखरखाव की जिम्मेवारी महाविद्यालय या राज्य सरकार की होगी. रखरखाव के लिए प्रति छात्र से 10 से 20 रुपये मासिक लिया जायेगा. उसमें मेस की सुविधा भी हो सकती है.
Advertisement
अत्यंत गरीब छात्राओं को कॉलेजों में मिलेगा हॉस्टल
भागलपुर: गरीब छात्राओं की मदद के लिए सीताराम जिंदल फाउंडेशन आगे आया है. फाउंडेशन द्वारा शिक्षा विभाग से अनुरोध किये जाने के बाद विभाग ने राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलसचिवों को पत्र भेजा है. पत्र में कहा गया है कि जिन महाविद्यालयों में ऐसी छात्राओं को आवासन की सुविधा देने की बात महसूस की […]
भागलपुर: गरीब छात्राओं की मदद के लिए सीताराम जिंदल फाउंडेशन आगे आया है. फाउंडेशन द्वारा शिक्षा विभाग से अनुरोध किये जाने के बाद विभाग ने राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलसचिवों को पत्र भेजा है.
संस्था के सेक्रेटरी जेनरल एनपी गुप्ता ने शिक्षा विभाग को तीन दिसंबर को पत्र भेजा था. इसमें कहा गया था कि 1200 करोड़ के टर्नओवर वाली इस संस्था के पास कई चेरिटेबल स्कूल, कॉलेज, डिस्पेंसरीज, अस्पताल हैं. प्रत्येक साल यह संस्था 10 हजार छात्रों को छात्रवृत्ति देती है. संस्था ने यह महसूस किया है कि बीपीएल छात्र आवासन के लिए मोटी रकम नहीं दे पाने के कारण उच्चतर शिक्षा से वंचित हो जाती हैं. इसे लेकर संस्था ने हॉस्टल निर्माण के लिए शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा. इसके बाद सरकार के अपर सचिव के सेंथिल कुमार ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को 24 दिसंबर को पत्र भेज कर कॉलेजों की सूची मांगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement