– फोटो विद्यासागरसंवाददाताभागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर त्रिमूर्ति चौक के बगल में सोमवार की रात आठ बजे के करीब कुछ लोगों ने चाय की दुकान चलाने वाले सियाराम मंडल के सामान को दुकान से बाहर फेंक कर उसमें ताला लगा दिया. दुकान से सामान फेंकने पर दुकानदार व उसके परिवार के लोग चिल्लाने लगे जिससे आसपास के दुकानदार इकट्ठा हो गये. श्री मंडल ने बताया कि वह चालीस साल से चाय की दुकान चला रहा है. वह दुकान का किराया भी दे रहे हैं. सामान बाहर फेंके जाने पर दुकानदार की पत्नी व बेटा ने गौतम ने बताया कि वह मकान मालिक वर्मन गार्ड को हर महीने एक हजार रुपया देते हैं. लेकिन उनके भाई व भतीजा आकर दुकान से सामान बाहर फेंक कर अपना ताला लगा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही इशाकचक थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. इशाकचक इंस्पेक्टर ने बताया कि अभी तक दुकानदार की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है.
दुकान का सामान फेंका, लगाया ताला
– फोटो विद्यासागरसंवाददाताभागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर त्रिमूर्ति चौक के बगल में सोमवार की रात आठ बजे के करीब कुछ लोगों ने चाय की दुकान चलाने वाले सियाराम मंडल के सामान को दुकान से बाहर फेंक कर उसमें ताला लगा दिया. दुकान से सामान फेंकने पर दुकानदार व उसके परिवार के लोग चिल्लाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement