भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित चल रहे डोयन जांचघर के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी शुरू हो गयी है. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि सोमवार को शो कॉज की कॉपी संचालक को दी जायेगी.
इसके अलावा प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू को पत्र लिख कर एजेंसी पर कार्रवाई करने की मांग की जायेगी. उन्होंने बताया कि लगातार जांच एजेंसी की शिकायत आ रही है. अब इस एजेंसी के साथ अस्पताल में काम करना मुश्किल हो गया है. पिछले आठ माह से संचालक को जांच की गुणवत्ता में सुधार करने को कहा जा रहा है पर सुधार नहीं हो रहा है.
इसके अलावा राज्य सरकार को भी एजेंसी की सेवा समाप्त करने की अनुशंसा की जायेगी. बता दें कि एक सप्ताह पूर्व अस्पताल में एक हेपेटाइटिस के मरीज को निगेटिव रिपोर्ट दे दिया था.