भागलपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री पल्लम राजू का पुतला स्टेशन चौक पर दहन किया. कार्यकर्ताओं का आक्रोश आइबीपीएस की परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों की अर्हता में बदलाव के कारण था.
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोशन सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के सिलेबस को जाने बिना सब्सिडी में 60 प्रतिशत किये जाने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है. यदि यह निर्णय वापस नहीं लिया गया, तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगा.
इस मौके पर प्राणिक वाजपेयी, रवि कुमार, गौरव चौबे, नीरज यादव, रिशु कुमार, राज कुमार, दिवाकर, अजय, अमरजीत, सनोज, संतोष, सतीश, नितिन, भूमना, मिथुन, विनोद, अमित झा, श्रीराम, रणवीर, आनंद, बिट्ट, साकेत, विवेक, शानू, सौरभ, मोहित जैन आदि मौजूद थे.