भागलपुर: राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में 17 जुलाई को शिक्षा ऋण मेला का आयोजन किया जायेगा. अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि यह ऋण मेला डीआरडीए के सभागार में लगाया जायेगा.
इस शिविर के आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है. उन्होंने सभी अर्हता प्राप्त विद्यार्थियों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है. शिविर में मौके पर ही आये आवेदनों का निष्पादन भी किया जायेगा.