कटिहार: गंगा, कोसी व महानंदा के आंचल में बसे कटिहार की पावन धरती पर प्रभात खबर की ओर से 16 जुलाई (मंगलवार) सुबह 10.30 बजे से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा.
कार्यक्रम शहर के टाउन हॉल में होगा. सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम में सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, अभिभावक व बच्चे शिरकत करेंगे.
प्रतिभा सम्मान समारोह में जिले के तमाम सरकारी व निजी विद्यालयों के 10वीं व 12वीं के सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के आयोजन को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है. इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए दसवीं व बाहरवीं के छात्र-छात्राएं 9934891176 पर संपर्क कर सकते हैं.