फोटो मनोज : – हर शनिवार को एम बाजार के बाहर होगा डेढ़ घंटा का कार्यक्रम- कलाकार को एक सप्ताह पूर्व जेएस एजुकेशन में देनी होगी सूचना – 31 दिसंबर की शाम से कार्यक्रम की होगी शुरुआत संवाददाता,भागलपुर रेशम के साथ कला व सांस्कृतिक में भी भागलपुर धनी रहा है. यहां के रंगकर्मी आज दूसरे राज्यों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. कुछ ऐसे फनकार हैं, जिन्हें मंच नहीं मिलने से उनकी प्रतिभा दब गयी है. ओपेन मंच ‘ टैलेंट रॉक्स ऑन स्ट्रीट म्यूजिक आर्ट एंड डांस ‘ ऐसी प्रतिभा को आगे लायेगा. अब हर शनिवार को एम बाजार के बाहर डेढ़ घंटा का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में गायन, शास्त्री संगीत, गजल, भजन, चित्रकला, नाटक, म्यूजिक, फिल्मी गाने, फोक डांस, डांस, लोक कला आदि शामिल है. उक्त बातें रविवार को जेएस एजुकेशन के निदेशक राजीव कांत मिश्रा ने प्रेस वार्ता के दौरान कही.श्री मिश्रा ने बताया कि ओपेन मंच से रंगकर्मी स्वयं अपनी प्रतिभा को निखारे. उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिले, यही कार्यक्रम का उद्देश्य है. कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकार को एक सप्ताह पूर्व जेएस एजुकेशन में सूचना व एक झलक दिखना अनिवार्य होगा. कार्यक्रम में किसी प्रकार का शुल्क नहीं है. मंच संचालन आरजे अरशद व नलीनी करेंगे. कार्यक्रम की रूप रेखा मो बशाम बसर व सुष्मिता सहेला निफ्ट बेंगलुरु ने तैयार किया है. मौके पर प्रभात केजरीवाल, पार्षद संतोष कुमार, गिरीश चंद्र झा आदि उपस्थित थे.
ओपेन मंच से कलाकार दिखा सकेंगे अपनी प्रतिभा
फोटो मनोज : – हर शनिवार को एम बाजार के बाहर होगा डेढ़ घंटा का कार्यक्रम- कलाकार को एक सप्ताह पूर्व जेएस एजुकेशन में देनी होगी सूचना – 31 दिसंबर की शाम से कार्यक्रम की होगी शुरुआत संवाददाता,भागलपुर रेशम के साथ कला व सांस्कृतिक में भी भागलपुर धनी रहा है. यहां के रंगकर्मी आज दूसरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement