भागलपुर: किसी भी बैंक के लिए यह एक बड़ा संयोग होता है कि एक जोन में इतने ब्रांच एक साथ पहली बार पुरस्कृत हुए हैं. भागलपुर जोन के लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धि है.
ये बातें बुधवार को स्थानीय टाउन हॉल में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक जीवन दास ने पुरस्कार समारोह में 14 जिलों से आये बैंककर्मी को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है. श्री दास ने कहा कि बैंक के सभी अधिकारी व कर्मचारी एक परिवार की तरह हैं और सब के अथक प्रयास से यह उपलब्धि हासिल हुई है. हर बैंक को इस तरह के कार्य करने चाहिए.
इसके पहले पुरस्कार सम्मान समारोह में पहली बार दीप जलाने के लिए एक सफाईकर्मी, एक गार्ड, केयरटेकर भी अधिकारियों के साथ शामिल हुए व दीप जलाये. कार्यक्रम के तहत इस योजना में 123 ब्रांच में से 81 ब्रांच को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए इस पुरस्कार के चुना गया. इसके तहत 1017 बैंककर्मी को पुरस्कार दिया गया. डीजीएम एजे विद्यासागर ने बताया कि ग्राहकों की सेवा ही बैंक का पहला कर्तव्य है.
उन्होंने बताया कि जल्द बैंक एक और कार्यक्रम मेरा अंचल एक मिसाल करने जा रहा है. इसके तहत बैंकों में मूलभूत सुविधाएं, मानव संसाधन, ग्राहकों को सुविधाएं सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी. श्री विद्यासागर ने बताया कि बैंक कर्मी को किसी भी प्रकार की परेशानी को और इसके निदान के लिए एचआर हेल्पलाइन चालू करने जा रही है. सम्मान समारोह में अशोक झा सहित सभी बैंक के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.