भागलपुर: बिहपुर विधायक इ शैलेंद्र विधानसभा में सरकार द्वारा दिये गये बयान, विक्रमशिला सेतु पर तीन थानों के 25 होमगार्ड की तैनाती का सच जानने शनिवार की रात विक्रमशिला सेतु पहुंचे. जब रात के 12.20 बजे वे जीरोमाइल थाना पहुंचे तो थाना में तैनात एएसआई राममोहन सिंह सो रहे थे. पूछने पर उन्होंने बताया कि दस पुलिस वाले पुल के उत्तरी छोर तक ड्यूटी में लगाये गये हैं.
लेकिन, निरीक्षण के दौरान विधायक को एक भी पुलिस वाला कहीं नहीं दिखा. विधायक का आरोप है कि भागलपुर का जिला प्रशासन सरकार व विधानसभा को झूठी सूचना देकर गुमराह कर रहा है. बता दें कि बिहपुर विधायक ने विक्रमशिला सेतु पर लगातार लग रहे जाम को लेकर पिछले दिनों विधानसभा में मामला उठाया था.
वह धरना पर भी बैठे थे. इस पर सरकार की ओर से भागलपुर एसएसपी के हवाले से बताया गया था कि पुल पर तीन थानों के 25 होमगार्ड तैनात रहते हैं. यातायात बाधित होने पर छह थानों की पुलिस ट्रैफिक नियंत्रण करती है. केन की व्यवस्था होती है, पर शनिवार रात कुछ भी नहीं दिखा. इसे देख विधायक काफी नाराज थे. एप्रोच पथ पर खराब ट्रक खड़ा था, पर उसे हटवाने वाला कोई नहीं था.