– रविवार सुबह नौ बजे के बाद ही चालू होगी अलीगंज विद्युत उपकेंद्र (भागलपुर-2) की आपूर्ति संवाददाता, भागलपुरसबौर ग्रिड में स्विच बदलने को लेकर अलीगंज विद्युत उपकेंद्र (पीएसएस) की एक आपूर्ति लाइन (भागलपुर-2) की बिजली ठप रही, जिससे दक्षिणी शहर की बिजली शनिवार पूरे दिन व शाम में प्रभावित रही. बिजली की आपूर्ति रविवार सुबह नौ बजे के बाद से सामान्य हो सकेगी. अधिकारी के मुताबिक स्विच बदल दिया गया है, लेकिन तकनीकी कारणों से स्विच काम नहीं कर रहा है. यार्ड में अंधेरा रहने से स्विच की गड़बड़ी रविवार सुबह देखी जायेगी. उन्होंने बताया कि और आपूर्ति लाइन सुबह नौ बजे के बाद चालू हो जायेगी. दूसरी लाइन (भागलपुर-1) से दक्षिणी शहर की बिजली को तो मेंटेन किया जा रहा है, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. दक्षिणी शहर के हर क्षेत्र को रोटेशन पर चार घंटे में 20 से 25 मिनट ही बिजली आपूर्ति हो रही है. उपलब्धता के आधार पर दक्षिणी शहर को बेहतर बिजली आपूर्ति हो सकती थी, लेकिन आपूर्ति लाइन (भागलपुर-1) क्षमतावान नहीं है. इससे 12 मेगावाट ही अलीगंज विद्युत उपकेंद्र को बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. बेहतर आपूर्ति के लिए 20 मेगावाट से अधिक की जरूरत है. कट-कट कर मिल रही बिजली शहर को भी कट-कट कर बिजली मिल रही है. इससे शहरवासी परेशान है. जरूरत के समय ही बिजली कट जाती है. निर्बाध आपूर्ति के लिए कम से कम 60 मेगावाट बिजली की जरूरत है, लेकिन 45 मेगावाट बिजली ही आपूर्ति की जा रही है. शेष 15 मेगावाट कहलगांव को आपूर्ति कर मेंटेन किया जा रहा है. एनटीपीसी से कहलगांव ग्रिड को सीधी आपूर्ति नहीं हो रही है. संचरण लाइन का तार बदला जा रहा है. यह काम 30 दिसंबर तक चलेगा.
अलीगंज पावर सबस्टेशन की एक आपूर्ति लाइन ठप, अंधेरे में दक्षिणी शहर
– रविवार सुबह नौ बजे के बाद ही चालू होगी अलीगंज विद्युत उपकेंद्र (भागलपुर-2) की आपूर्ति संवाददाता, भागलपुरसबौर ग्रिड में स्विच बदलने को लेकर अलीगंज विद्युत उपकेंद्र (पीएसएस) की एक आपूर्ति लाइन (भागलपुर-2) की बिजली ठप रही, जिससे दक्षिणी शहर की बिजली शनिवार पूरे दिन व शाम में प्रभावित रही. बिजली की आपूर्ति रविवार सुबह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement