Advertisement
पांच दिन शेष कैसे बनेगी सड़क
ब्रजेश भागलपुर : विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ बन कर तैयार होने की समय सीमा 31 दिसंबर के लिए पांच दिन शेष रह गया है. पांच दिन में तीन किमी सड़क का निर्माण कार्य होना बाकी है. सब कुछ देखते हुए सड़क बन कर तैयार होने की संभावना कम ही लगती है. पथ निर्माण मंत्री ललन […]
ब्रजेश
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ बन कर तैयार होने की समय सीमा 31 दिसंबर के लिए पांच दिन शेष रह गया है. पांच दिन में तीन किमी सड़क का निर्माण कार्य होना बाकी है. सब कुछ देखते हुए सड़क बन कर तैयार होने की संभावना कम ही लगती है.
पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह के लौटने के बाद अगर रोज निर्माण का कार्य होता, तो संभव था कि 31 दिसंबर तक में सड़क बन कर तैयार हो जाती. लेकिन, मंत्री के लौटने के बाद इस माह में 26 दिन में बमुश्किल आठ दिन ही सड़क का निर्माण कार्य हो सका है. कांट्रैक्टर को वर्तमान में एप्रोच पथ के साथ-साथ वैकल्पिक बाइपास का भी निर्माण करना है. पिछले 10 दिनों तक काम बंद रखने के बाद कांट्रैक्टर ने 19 दिसंबर से निर्माण का कार्य शुरू किया. इसके बाद भी रोजाना काम नहीं हो रहा है. समय पर सड़क नहीं बनने का आभास भागलपुर से लेकर पटना के अधिकारी को हो गया है.
इसको लेकर अब कांट्रैक्टर पर कार्रवाई करेंगे या फिर से उन्हें वक्त दिया जायेगा, इस मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज करने लगे हैं. मालूम हो कि पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह 31 दिसंबर तक सड़क बनवाने की सख्त हिदायत दी थी. गंगा के दोनों पार क्षेत्र के एप्रोच पथ का निर्माण अधूरा पड़ा है. गंगा पार क्षेत्र में तीन किमी और इस पार (जीरोमाइल, भागलपुर) में चौड़ीकरण के साथ आधा किमी लंबी सड़क बननी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement