नौ नलकूप में होगा डीप बोरिंग, दूर होगी पानी की समस्यामहापौर के प्रयास से मिली राशिमुख्य संवाददाता, भागलपुरशहर की जलापूर्ति व्यवस्था को और दुरुस्त किया जायेगा. इसके लिए महापौर की पहल पर नगर विकास विभाग ने 1.39 करोड़ रुपये नगर निगम को उपलब्ध कराया है. इस राशि से नौ नलकूपों में डीप बोरिंग होगा, ताकि और अधिक पानी की आपूर्ति हो सके. इसके अलावा कई नलकू पों को मुख्य पाइप लाइन से जोड़ा जायेगा. अभी इन नलकूपों से पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति नहीं हो पाती है. जानकारी के अनुसार जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कुल 13958100 रुपये आवंटित हुआ है. इसमें 10081600 रुपये डीप बोरिंग के निर्माण पर तथा शेष 3876500 से नलकूप की मुख्य पाइप लाइन से जोड़ा जायेगा. वार्ड 48 के मोजाहिदपुर नलकूप, वार्ड 49 के छत्रपति तालाब नलकूप, वार्ड 39 के जरलाही नलकूप, वार्ड 41 के कटघर नलकूप, वार्ड 12 का नाथनगर नंबर 2 नलकूप, वार्ड 3 का चंपानाला नलकूप, वार्ड 44 का सकरूलाचक नलकूप तथा वार्ड 50 के मानिकपुर नलकूप में डीप बोरिंग किया जायेगा. इन सभी नलकूपों को तो मुख्य पाइप लाइन से जोड़ा ही जायेगा, इसके अलावा वार्ड 32 के लालबाग नलकूप तथा वार्ड 4 के बाबू टोला नलकूप को मुख्य पाइप लाइन से जोड़ा जायेगा. मेयर दीपक भुवानिया ने बताया कि काफी प्रयास के बाद राशि का आवंटन हुआ है. जल्द ही काम शुरू होगा. इसके पूरा हो जाने पर शहर में जलापूर्ति व्यवस्था और दुरुस्त हो जायेगी.
BREAKING NEWS
शहर की जलापूर्ति व्यवस्था होगी और दुरुस्त, मिला 1.39 करोड़
नौ नलकूप में होगा डीप बोरिंग, दूर होगी पानी की समस्यामहापौर के प्रयास से मिली राशिमुख्य संवाददाता, भागलपुरशहर की जलापूर्ति व्यवस्था को और दुरुस्त किया जायेगा. इसके लिए महापौर की पहल पर नगर विकास विभाग ने 1.39 करोड़ रुपये नगर निगम को उपलब्ध कराया है. इस राशि से नौ नलकूपों में डीप बोरिंग होगा, ताकि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement