21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम निदान प्लान: यातायात नियंत्रण को चाहिए 200 ट्रैफिक पुलिस, तीन फ्लाइ ओवर से बनेगी बात

भागलपुर: शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक फरोगुद्दीन के नेतृत्व में बनी टीम ने विभाग को कई प्रस्ताव दिया है. शहर की बढ़ती आबादी, सड़क पर वाहनों का बढ़ता दबाव और आने वाले 30 साल को ध्यान में रख कर यह प्लान तैयार किया गया है. टीम में एएसपी […]

भागलपुर: शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक फरोगुद्दीन के नेतृत्व में बनी टीम ने विभाग को कई प्रस्ताव दिया है. शहर की बढ़ती आबादी, सड़क पर वाहनों का बढ़ता दबाव और आने वाले 30 साल को ध्यान में रख कर यह प्लान तैयार किया गया है.

टीम में एएसपी फरोगुद्दीन के अलावा सिटी एएसपी वीणा कुमारी, कोतवाली इंस्पेक्टर आरपी वर्मा, विधि-व्यवस्था इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, इशाकचक इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती, ट्रैफिक प्रभारी विजय कुमार शामिल थे. टीम ने कई दिनों तक शहर के अलग-अलग हिस्सों का निरीक्षण कर यह प्लान तैयार किया है.

टीम ने विभाग को सुझाव दिया है कि जाम की समस्या से निजात पाने के लिए शहर में तीन फ्लाइ ओवर बने. इसके अलावा ट्रैफिक विभाग में पुलिसकर्मियों का स्ट्रेंथ बढ़ाया जाये. एक ट्रैफिक डीएसपी की पोस्टिंग भागलपुर में हो. चार पन्ने के प्रस्ताव और सुझाव में टीम ने कई बातों का उल्लेख किया है. ट्रैफिक में स्ट्रेंथ बढ़ाने को लेकर एसएसपी विवेक कुमार ने राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) को भी लिखा है. अब पुलिस मुख्यालय स्तर से इस पर निर्णय होना बाकी है.

चौराहे पर चार और तिराहे पर तीन सिपाही की आवश्यकता

कमेटी ने प्रस्ताव दिया है कि चौराहे पर चार और तिराहे पर तीन सिपाही तैनात हो. इसके अलावा जीरोमाइल चौक, तिलकामांझी चौक, मनाली चौक, कचहरी चौक, स्टेशन चौक, घंटाघर चौक, लाल खां चौक, नया बाजार चौक, तातारपुर चौक, गुरहट्टा चौक, आदमपुर चौक, दीपनगर चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक पर एक-एक अतिरिक्त हवलदार की भी आवश्यकता है.

स्टेशन चौक : दो हवलदार व दस सिपाही की तैनाती हो

स्टेशन चौक पर काफी भीड़-भाड़ रहती है. स्टेशन से अन्यत्र जाने के लिए वहीं से टेंपो का परिचालन शुरू होता है. लेकिन वहां पर जगह की कमी है. इसलिए वहां पर ट्रैफिक सिगनल लगवाने में कठिनाई होगी. इस कारण स्टेशन चौक पर दो हवलदार और दस सिपाही की तैनात हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें