भागलपुर : सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल के सभी 81 जवाहर नवोदय विद्यालयों में भागलपुर नगरपारा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय ने 84.49 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम रहा.
विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धि के लिए प्राचार्य डॉ डीके झा को रांची में प्राचार्यो की बैठक में नवोदय विद्यालय समिति के संयुक्त आयुक्त (शैक्षणिक) टीसीएस नायडू ने ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. नवोदय विद्यालय समिति, दिल्ली के आयुक्त जीएस बोथ्याल ने विद्यालय के बेहतर परिणाम को प्राचार्य का कुशल प्रबंधन,शिक्षकों व छात्रों के संयुक्त प्रयास का प्रतिफल बताया.
गत वर्ष यह विद्यालय दूसरे स्थान पर था.
समिति के आयुक्त ने भागलपुर के जिलाधिकारी सह विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष को कुशल मार्ग दर्शन के लिए पत्र के माध्यम से कृतज्ञता व्यक्त करते हुए बधाई दी है.