भागलपुर : आइबीपीएस के नये नियम से बैंकिंग परीक्षा की तैयारी करने वाले हजारों छात्रों को झटका लगा है. इस नये नियम से जहां छात्रों में मायूसी है. नये नियम के अनुसार अब पीओ की परीक्षा में बैठने की उम्र सीमा 28 वर्ष कर दी गयी है व ग्रेजुएशन में 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य कर दिया गया है.
पुराने नियम के मुताबिक उम्र सीमा 30 वर्ष और किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री मान्य था. इस नियम से अब वैसे छात्र परीक्षा देने से वंचित हो जायेंगे जो 28 वर्ष से ज्यादा के हो गये हैं व वैसे स्टूडेंट पीओ के लिए आइबीपीएस की प्रवेश परीक्षा देने से वंचित हो जायेंगे जिनका स्नातक में 60 फीसदी अंक नहीं है.
तैयारी करने वाले वैसे स्टूडेंट इस नये नियम से काफी निराश हैं. छात्र अमिताभ आनंद ने बताया कि अभिजीत, प्रीति व नीलिमा, रविकांत, मोनी झा, राजन कुमार सिंह ने बताया नये नियम से उन्हें काफी निराशा हो रही है. आइबीपीएस का नया नियम छात्रों को हताशा की ओर ले जा रहा है.
अब परीक्षा से वंचित हो रहे छात्रों ने इस नये नियमावली का विरोध जताया है. उनका कहना है ऐसे परेशानी झेल रहे छात्र इसके खिलाफ आंदोलन क रेंगे. तैयारी का रहे छात्र भारत कुमार झा ने बताया कि इस नियम से हमारे भीतर कुंठा का भाव आ रहा है. प्रभात खबर कार्यालय आकर सैंकड़ों छात्रों ने हस्ताक्षर के माध्यम से नये नियम का विरोध जताया.