22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के साथ पति ने निकाला

एसएसपी के जनता दरबार में पत्नी ने लगायी गुहार भागलपुर : एसएसपी कार्यालय में बुधवार को जनता दरबार लगाया गया. एसएसपी की अनुपस्थिति में डीएसपी–एक कालेश्वर पासवान ने जनता दरबार में आये फरियादियों की शिकायतें सुनी. फरियादियों में पीरपैंती सुंदरपुर की आरती देवी ने कहा कि पति, सौतन व सास ने दो लाख दहेज नहीं […]

एसएसपी के जनता दरबार में पत्नी ने लगायी गुहार

भागलपुर : एसएसपी कार्यालय में बुधवार को जनता दरबार लगाया गया. एसएसपी की अनुपस्थिति में डीएसपीएक कालेश्वर पासवान ने जनता दरबार में आये फरियादियों की शिकायतें सुनी.

फरियादियों में पीरपैंती सुंदरपुर की आरती देवी ने कहा कि पति, सौतन सास ने दो लाख दहेज नहीं देने के कारण मारपीट कर ससुराल से बच्चों के साथ भगा दिया है. मेरी मां विधवा है. दो भाई अलगअलग रहते हैं. ऐसे में हमारी जिंदगी कैसे कटेगी. आरती देवी ने बताया कि उसकी शादी 2008 में पीरपैंती सुंदरपुर के मो नाजाम से हुई. दोनों ने प्रेम विवाह किया था.

मो नाजाम पहले से शादी शुदा आदमी था, उसे मालूम नहीं थीं. शादी के बाद कुछ दिन ससुराल में ठीक से रहीं. पति से दो बच्चे भी हुए, लेकिन एक महीना पहले लड़की होने बाद प्रताड़ित कर दो लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे हैं.

सजौर नाबादा बाजार की पुतुल देवी ससुराल वाले द्वारा 50 हजार रुपये दहेज मांगने की शिकायत लेकर पहुंची थी. जगदीशपुर की बीबी गुलशबा पति के हत्यारे को पुलिस द्वारा नहीं पकड़ने की शिकायत लेकर पहुंची थी. मंदरोजा जगन्नाथ सूढ़ी लेन की रिंकी देवी पति किलाघाट के चंदन कुमार के दूसरी शादी करने और उसे छोड़ देने की शिकायत लेकर पहुंची थी.

मोजाहिदपुर कुतुबगंज की पिंकी देवी पति, देवर ससुर परमारपीट कर प्रताड़ित करने, लोदीपुर जगन्नाथपुर गहरिया की उगनी देवी तीसरी बार घर का रास्ता बंद करने की शिकायत लेकर पहुंची थी. बाथ थाना क्षेत्र के करहरिया के संजीव कुमार फर्जी एफआइआर बना कर रुपया ठगने का मामला लेकर पहुंचे थे.

बाथ दौलतपुर के नरसिंह मंडल पड़ोसी द्वारा घर तोड़ने की शिकायत, तातारपुर के सहादत हुसैन लेन के जहाना क्रिमिनल के हाथ घर बेच देने की शिकायत, जगदीशपुर बलुआ हाट की संगीता देवी घर का छौनी कराने पर मारपीट, तिलकामांझी शीश महल के विरेंद्र नाथ सिंह किरायेदार द्वारा लीज खत्म होने के बावजूद मकान खाली नहीं करने की शिकायत, हबीबपुर सालेपुर के जितेंद्र कुमार मिश्र स्थानीय सुनील कुमार झा द्वारा जान मारने की धमकी देने, ईशीपुर बाराहाट के जुबैर आलम जबरन घर में घुसने, प्रीति आनंद अपने भाई द्वारा बारबार पैसा मांगने और नहीं देने पर प्रताड़ित करने, चौधरीडीह के शिव यादव मारपीट मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने, सुलतानगंज मसदी के बबलू यादव जमीन हड़पने मारपीट करने, लोदीपुर के कोयला माछीपुर के विनोद शर्मा जबरदस्ती करने, घोघा के नरेश मंडल जबरदस्ती जमीन पर घर बनाने का मामला लेकर पहुंचे थे. डीएसपी ने जनता दरबार में सभी की बारीबारी से शिकायतें सुनी और सभी आवेदनों को संबंधित थाने में कार्रवाई को अग्रसारित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें