– संतोषजनक जवाब नहीं आने पर दोबारा होगा शो कॉज – स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में डीडीसी को संतोषजनक जवाब नहीं देने व कार्य में रुचि नहीं लेने का लगाया है आरोप वरीय संवाददाता,भागलपुर. सुलतानगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ अंजनी कुमार से सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा ने शो कॉज किया है. सीएस ने बताया कि 48 घंटे के अंदर अगर संतोषजनक जवाब नहीं आया, तो दोबारा शो कॉज पूछा जायेगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा जायेगा. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में प्रभारी ने डीडीसी डॉ चंद्रशेखर सिंह के सवालों का ठीक से जवाब नहीं दिया था और दोनों के बीच कहासुनी भी हुई थी. डीडीसी ने सीएस को प्रभारी के खिलाफ प्रपत्र क गठित करने का आदेश दिया था. इसके पूर्व भी डॉ अंजनी कुमार पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा हो चुकी है, पर इसका अनुपालन नहीं हो सका. दो बार जिलाधिकारी ने भी प्रभारी का स्थानांतरण आदेश दिया, लेकिन आदेश फाइलों में ही दब कर रह गया. हाल के दिनों में सीएस डॉ सिन्हा ने भी प्रभारी का स्थानांतरण किया था, लेकिन अपने ही आदेश को उन्हें बाद में वापस लेना पड़ा और डॉ अंजनी कुमार सुलतानगंज में जमे हुए हैं.
BREAKING NEWS
सुलतानगंज अस्पताल के प्रभारी से शो कॉज
– संतोषजनक जवाब नहीं आने पर दोबारा होगा शो कॉज – स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में डीडीसी को संतोषजनक जवाब नहीं देने व कार्य में रुचि नहीं लेने का लगाया है आरोप वरीय संवाददाता,भागलपुर. सुलतानगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ अंजनी कुमार से सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा ने शो कॉज किया है. सीएस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement