31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल की दीवार फांद कर ठाकुरबाड़ी में घुसे चोर

भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के गौरचंद सेन लेन स्थित गुप्ता पारिवारिक ठाकुरबाड़ी से सटा मंसूरगंज मध्य विद्यालय है. चोर स्कूल की दीवार फांद कर ठाकुरबाड़ी परिसर में घुसे. चहारदीवारी ऊंची होने के कारण चोर ईंट रख उसे फांद गये. जांच में पहुंची पुलिस को स्कूल परिसर में वह ईंट भी मिली, जिस पर चोर […]

भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के गौरचंद सेन लेन स्थित गुप्ता पारिवारिक ठाकुरबाड़ी से सटा मंसूरगंज मध्य विद्यालय है. चोर स्कूल की दीवार फांद कर ठाकुरबाड़ी परिसर में घुसे. चहारदीवारी ऊंची होने के कारण चोर ईंट रख उसे फांद गये. जांच में पहुंची पुलिस को स्कूल परिसर में वह ईंट भी मिली, जिस पर चोर चढ़ कर चहारदीवारी फांदे थे.
सेवायत देवराज ने बताया कि रात में नौ बजे दैनिक पूजा-पाठ के बाद ठाकुरबाड़ी का पट बंद हो गया था. दरवाजे पर कुल तीन ताले लगाये गये थे. चोरों ने तीनों ताले को रड से टेढ़ा कर तोड़ दिया और तीन मूर्ति और आभूषण चुरा लिये. सेवायत के मुताबिक, चोरी हुए तीन मूर्ति, जेवरात की कुल कीमत करीब एक करोड़ के आसपास आंकी जा रही है. राधा-कृष्ण की मूर्ति इतनी भारी थी कि एक व्यक्ति उसे आसानी से नहीं उठा पाता था.
1934 में हुई थी ठाकुरबाड़ी की स्थापना. 1934 में गुप्ता परिवार के स्व हर गौरी प्रसाद ने इस ठाकुरबाड़ी की स्थापना की थी. उनके निधन के बाद मोहन लाल, देवराज दिनेश और अशोक कुमार गुप्ता इसके सेवायत हुए. मोहन लाल जी का भी निधन हो चुका है और वर्तमान में इसके सेवायत देवराज हैं. उनके ही बयान पर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन प्राचीन मूर्तियों की काफी मांग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें