21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल सर्जन के खिलाफ गोलबंद हुए प्रभारी

– निरीक्षण के दौरान अपमानित व असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने का लगाया आरोप वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला परिषद सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के बाद शुक्रवार को भागलपुर चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा शाखा की आपात बैठक सचिव डॉ अंजनी कुमार की अध्यक्षता में की गयी. इसमें निर्णय लिया गया कि सिविल सर्जन डॉ शोभा […]

– निरीक्षण के दौरान अपमानित व असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने का लगाया आरोप वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला परिषद सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के बाद शुक्रवार को भागलपुर चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा शाखा की आपात बैठक सचिव डॉ अंजनी कुमार की अध्यक्षता में की गयी. इसमें निर्णय लिया गया कि सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के विरुद्ध असहयोगात्मक रवैया अपनाया है. इस पर सभी चिकित्सकों ने खेद प्रकट किया, साथ ही कहा कि अगर इस तरह का व्यवहार दोबारा किया गया, तो हम सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने-अपने पद से मुक्त होना पसंद करेंगे. विदित हो कि सीएस अपने औचक निरीक्षण के दौरान सरेआम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को अपमानित करने का प्रयास एवं असंसदीय भाषा में बात करती हैं. इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा कुछ चिकित्सा पदाधिकारियों के विरुद्ध अशोभनीय भाषा व्यवहार करने एवं तुरंत उनके द्वारा खेद व्यक्त किये जाने पर सभी चिकित्सकों एवं संघ इकाई ने प्रसन्नता व्यक्त की है. बैठक में तय किये एजेंडे की कॉपी सीएस, आरडीडी एवं बिहार चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के अध्यक्ष को प्रतिलिपि भेजी गयी है. इस मौके पर कहलगांव पीएचसी के डॉ हिरेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ वीके विद्यार्थी, डॉ रंजन कुमार, सदर अस्पताल प्रभारी डॉ संजय कुमार, डॉ अशोक कुमार जायसवाल, सबौर प्रभारी डॉ राजकुमार चौधरी, डॉ नागेंद्र कुमार वर्मा, डॉ गौतम प्रसाद, डॉ लखन मुर्मू, डॉ सुबोध कुमार दास, डॉ मोहम्मद परवेज अफजल, डॉ अंजू तुरियार, जिला टीबी कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रिजवी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें