27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर की चार छात्रा से छेड़खानी

छात्राओं ने मनचले के खिलाफ की एसपी से शिकायतपटना के सैदपुर इलाके में किराये के मकान में रहती हैं छात्राएंसंवाददाता, पटनासैदपुर में एक निजी मकान में किरायेदार के रूप में रह कर पढ़ाई करनेवाली छात्राओं से स्थानीय एक मनचला छेड़खानी करता है. चारों छात्राएं गुरुवार को सिटी एसपी शिवदीप वामन लांडे के कार्यालय में छेड़खानी […]

छात्राओं ने मनचले के खिलाफ की एसपी से शिकायतपटना के सैदपुर इलाके में किराये के मकान में रहती हैं छात्राएंसंवाददाता, पटनासैदपुर में एक निजी मकान में किरायेदार के रूप में रह कर पढ़ाई करनेवाली छात्राओं से स्थानीय एक मनचला छेड़खानी करता है. चारों छात्राएं गुरुवार को सिटी एसपी शिवदीप वामन लांडे के कार्यालय में छेड़खानी की शिकायत करने पहुंचीं. हालांकि सिटी एसपी उस समय अपने कार्यालय में नहीं थे. छात्राओं ने उन्हें फोन से सूचित किया, तो उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद छात्राओं ने एसएसपी जितेंद्र राणा की अनुपस्थिति में पीडि़तों की शिकायत सुन रहे एएसपी राशिद जमां को मामले की जानकारी दी. भिखना पहाड़ी कोचिंग जाती हैं प्रतिदिनमुंगेर की मूल निवासी छात्राओं ने बताया कि वे लोग सैदपुर में ओमप्रकाश जी के मकान में रह कर पढ़ाई करती हैं. वे प्रतिदिन सैदपुर इलाके से भिखना पहाड़ी कोचिंग जाती हैं. इसी बीच सैदपुर इलाके का ही एक उचक्का उनसे छेड़खानी करता है. मकान मालिक भी उससे डरते हैं, इसलिए वे हमलोगों को ही मकान खाली कर दूसरी जगह जाने को कह रहे हैं. आरोपित चौक पर ही शराब पीता है और धमकाता है कि उसकी पुलिस से भी सांठ-गांठ है. छात्राओं ने बताया कि छेड़खानी करनेवाले का वे सब नाम नहीं जानती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें