पीरपैंती. स्थानीय एनएच 80 पर पीरपैंती-मिर्जाचौकी के बीच कटुवा पहाड़ के पास मंगलवार की देर शाम हाइवा के नीचे मोटरसाइकिल के घुस जाने से बाइक चालक लल्लू हांसदा (13) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि अन्य दो सवार मृतक के पिता मोगल हांसदा तथा मामा सुरेंद्र हेम्ब्रम गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
घायलों को इलाज के लिये पीरपैंती रेफरल अस्पताल में कराया जा रहा है जबकि मोटरसाइकिल हाइवा के नीचे पड़ा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल सवार रखाटोला में किसी कार्यक्रम से लौटकर कटुआ पहाड़ से आ रहे थे और गति पर नियंत्रण न पाने के कारण हाइवा में घुस गये. मोटरसाइकिल चालक वाहन सहित हाइवा के नीचे चला गया और उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी जबकि पीछे के दोनों सवार मोटरसाइकिल से फेंका कर सिर्फ घायल हुए हैं. अस्पताल सूत्रों के अनुसार दोनों सवार नशे में धुत्त थे. मृतक को पीरपैंती पुलिस पोस्टमार्टम कराने के लिये साथ ले गयी.