फोटो : 15 बांका 22 : नाबालिग की तस्वीर, महिला के साथ – मां ने सौतेले पिता के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम- यूपी निवासी को 25 हजार में बेच दिया बच्ची को- बच्ची जान बचा कर पहुंची घर, प्रभात खबर को सुनायी आपबीतीप्रतिनिधि, रजौनक्षेत्र में एक बार फिर ममता तार-तार होती नजर आयी. सगी मां ने अपनी नाबालिग बेटी को ही बेच दिया. मामला उस वक्त उजागर हुआ, जब नाबालिग ने ग्रामीणों के साथ मिल कर प्रभात खबर से आपबीती सुनायी. इसके बाद प्रभात खबर ने मामले की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल, रजौन पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सगाई के नाम किया सौदातेरह वर्षीया बच्ची का कहना है कि अखबार पीडि़तों को न्याय दिलाने में मदद करता है. इसी को ध्यान में रख कर वह प्रभात खबर के कर्मी के पास पहुंची. सोमवार की सुबह लड़की ने बताया कि पिता के देहांत के बाद उसकी मां ने धनकुंड थाना क्षेत्र के मल्ल निवासी एक व्यक्ति से दूसरी शादी रचा ली. अपनी मां के साथ वह भी वहां चली गयी. लेकिन, कुछ दिनों पहले उसकी मां ने सौतेले पिता के साथ मिलकर उसकी सगाई के नाम पर यूपी के अमरपुर थाना निवासी से 25 हजार रुपये ले लिये और उसको उसके हवाले कर दिया. लड़की ने बताया कि यूपी जाने के बाद मुहल्ले के प्रधान से उसने बात की व अपने घर पहुंच गयी. यहां आने के बाद उसकी मां व उसका सौतेला पिता उसको प्रताडि़त करने लगे. इससे वह घर से भाग गयी. ग्रामीणों को पीपराडीह हॉल्ट के पास बच्ची मिली. मामले की तहकीकात की जा रही है. साथ ही उसके माता-पिता को भी जानकारी दी जा रही है. लड़की के साथ न्याय किया जायेगा. शोएब आलम, थाना प्रभारी, धनकुंड
BREAKING NEWS
सगी मां ने बेटी को बेचा
फोटो : 15 बांका 22 : नाबालिग की तस्वीर, महिला के साथ – मां ने सौतेले पिता के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम- यूपी निवासी को 25 हजार में बेच दिया बच्ची को- बच्ची जान बचा कर पहुंची घर, प्रभात खबर को सुनायी आपबीतीप्रतिनिधि, रजौनक्षेत्र में एक बार फिर ममता तार-तार होती नजर आयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement