21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामा के बाद लॉ के निष्कासित छात्र ने दी परीक्षा

-जिद पर अड़ गये परीक्षार्थी, निष्कासित छात्र को शामिल किये बगैर नहीं देंगे परीक्षा-नकल करने के आरोप में दो विद्यार्थियों को परीक्षा हॉल से बाहर निकाला, निष्कासन नहींफोटो : सुरेंद्र-1,2,3वरीय संवाददाता भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के बहुद्देशीय प्रशाल में चल रही सेमेस्टर फोर तीन वर्षीय डिग्री कोर्स की परीक्षा में एक बार फिर हंगामा हुआ. सोमवार […]

-जिद पर अड़ गये परीक्षार्थी, निष्कासित छात्र को शामिल किये बगैर नहीं देंगे परीक्षा-नकल करने के आरोप में दो विद्यार्थियों को परीक्षा हॉल से बाहर निकाला, निष्कासन नहींफोटो : सुरेंद्र-1,2,3वरीय संवाददाता भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के बहुद्देशीय प्रशाल में चल रही सेमेस्टर फोर तीन वर्षीय डिग्री कोर्स की परीक्षा में एक बार फिर हंगामा हुआ. सोमवार को परीक्षा शुरू होने से पहले छात्र इस बात के लिए हंगामा करने लगे कि जब तक दो दिन पहले निष्कासित हुए छात्र को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जायेगी, कोई भी परीक्षा नहीं देंगे. हंगामा अधिक होने पर केंद्राधीक्षक डॉ एसएन पांडेय ने टीएनबी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके पांडेय को सूचना दी. प्राचार्य डॉ पांडेय तत्काल बहुद्देशीय प्रशाल पहुंचे और छात्रों को शांत कराने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि शांति-व्यवस्था के लिए पूर्व में निष्कासित हुए छात्र को परीक्षा में शामिल कर दिया गया. उन्होंने छात्रों से कहा कि वे अधिवक्ता बनेंगे. न्यायाधीश बन सकते हैं. ऐसे में उनमें अभी से वैसी प्रतिभा झलकनी चाहिए. इस तरह परीक्षा देकर बेहतर भविष्य की कल्पना नहीं की जा सकती है. उन्होंने बताया कि दो विद्यार्थियों को नकल करने के आरोप में परीक्षा हॉल से बाहर निकाल दिया गया. उन्हें निष्कासित नहीं किया गया. दूसरी पाली में हुई पांच वर्षीय डिग्री कोर्स की परीक्षा में शांति रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें