फोटो- आशुतोष-संस्कृति की ओर से हुआ साहित्यिक सम्मान समारोह-‘कियो बुझि नै सकल हमरा’ व ‘कैकसी’ का विमोचनसंवाददाता,भागलपुर सांस्कृतिक-साहित्यिक संगठन ‘संस्कृति’ की ओर से नया बाजार स्थित कार्यालय में शनिवार को साहित्यिक सम्मान समारोह सह बहुभाषी काव्य गोष्ठी हुई. गोष्ठी में अंगिका, हिंदी, उर्दू, बंगला, भोजपुरी, संस्कृत, मैथिली भाषा के कवियों ने कविता पाठ किया. संस्था के अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का संचालन महासचिव राजकुमार ने किया. मुख्य अतिथि आकाशवाणी भागलपुर के सहायक केंद्र निदेशक किशोर कुमार सिन्हा की उपस्थिति में अंगिका कवि सुधीर कुमार प्रोग्रामर व मंजूषा शिल्पी उलूपी झा का सम्मान किया गया. आगत अतिथियों का स्वागत मुकुटधारी अग्रवाल ने किया.उलूपी झा ने हमरो आन अंगिका, हमरो शान अंगिका से काव्य पाठ की शुरुआत की. उर्दू शायर जौसर अयाग ने आंखों से दूर, हाथ से आगे निकल गये… गजल सुनाया. आरडी शर्मा ने वर्तमान दौर में जिंदगी को रेखांकित करते हुए ‘सच और झूठ की आंच में पकती है जिंदगी’ कविता सुनायी. आकाशवाणी की वरीय उद्घोषिका डॉ मीरा झा ने ‘मैं बूंद नहीं सागर हूं..’ से नारी शक्ति को, जबकि डॉ सुजाता चौधरी ने नारी की दशा को चित्रित किया. सुधीर कुमार ने बिहार गौरव गान पेश किया. गोविंद नाथ ठाकुर, मनाजिर आशिक हरगानवी, दिनेश तपन, डॉ विद्या रानी, भूपेंद्र मंडल, मनोज पांडेय, डॉ जयंत जलद, उमा कांत भारती, ओेम प्रकाश झा, अजीत कुमार सिंह व अभय कुमार भारती ने भी अपनी भावना अभिव्यक्त किया. मौके पर कनक लाल चौधरी ‘कणिक’ के अंगिका काव्य ‘कैकसी’ व ओम प्रकाश झा के मैथिल काव्य ‘कियो बूझि नै सकल हमरा’ का विमोचन किया गया.
BREAKING NEWS
अंग जनपद के छै पहचान अंगिका
फोटो- आशुतोष-संस्कृति की ओर से हुआ साहित्यिक सम्मान समारोह-‘कियो बुझि नै सकल हमरा’ व ‘कैकसी’ का विमोचनसंवाददाता,भागलपुर सांस्कृतिक-साहित्यिक संगठन ‘संस्कृति’ की ओर से नया बाजार स्थित कार्यालय में शनिवार को साहित्यिक सम्मान समारोह सह बहुभाषी काव्य गोष्ठी हुई. गोष्ठी में अंगिका, हिंदी, उर्दू, बंगला, भोजपुरी, संस्कृत, मैथिली भाषा के कवियों ने कविता पाठ किया. संस्था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement