-136 बच्चों का है नामांकन, महज 20-25 बच्चे ही पहुंचे स्कूल-दीवार गिरने की घटना से दहशत में हैं अभिभावक-आंगन की उत्तरी दीवार गिरने के कगार पर, बगल में लगा है बच्चों के फिसलनवाला झूलाफोटो : विद्यासागरवरीय संवाददाता भागलपुरसारो साहून मध्य विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति में एक ही दिन में लगभग 75 फीसदी कमी आ गयी है. स्कूल में लगभग 136 बच्चे नामांकित हैं. शुक्रवार को महज 20-25 बच्चे ही उपस्थित हुए थे. किसी कमरे में दो-तीन, तो किसी कमरे में चार-पांच बच्चे ही उपस्थित दिखे. शिक्षिकाएं बच्चों को पढ़ा रही थीं. इतने कम बच्चे आये थे कि कक्षा एक, दो व तीन के बच्चों को एक ही कमरे में पढ़ाया जा रहा था. एक दिन पहले गुरुवार को दीवार गिरने से सात बच्चों के घायल हो जाने की घटना से अभिभावक दहशत में आ गये हैं. बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं. उत्तरी दीवार गिरने के कगार परविद्यालय के आंगन की उत्तरी दीवार गिरने के कगार पर पहुंच चुकी है. इस पुरानी दीवार के निचले हिस्से से कई ईंटें निकल चुकी हैं. इस कारण इसके कभी भी गिरने की आशंका बनी हुई है. इससे भी गंभीर बात यह है कि इस दीवार के ठीक बगल में बच्चों के फिसलन वाला झूला लगा हुआ है. टिफिन के समय बच्चे इसकी सीढ़ी से चढ़ कर फिसला करते हैं. इस कारण एक और दुर्घटना की प्रबल आशंका है.
BREAKING NEWS
सारो साहून में घट गयी 75 फीसदी उपस्थिति
-136 बच्चों का है नामांकन, महज 20-25 बच्चे ही पहुंचे स्कूल-दीवार गिरने की घटना से दहशत में हैं अभिभावक-आंगन की उत्तरी दीवार गिरने के कगार पर, बगल में लगा है बच्चों के फिसलनवाला झूलाफोटो : विद्यासागरवरीय संवाददाता भागलपुरसारो साहून मध्य विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति में एक ही दिन में लगभग 75 फीसदी कमी आ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement