भागलपुर: शहर में गुरुवार को ऑटो चालकों की हड़ताल की वजह से शहर की सड़कें सूनी थी. लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों ने या तो पैदल ही रास्ता तय किया या फिर रिक्शा और जुगाड़ गाड़ी वालों को मुंहमांगा किराया दिया.
नगर निगम द्वारा चार स्थानों पर ऑटो स्टैंड का स्थान चिह्न्ति किया गया है. इन ऑटो स्टैंड की बंदोबस्ती लेनेवाले ठेकेदार ऑटो चालकों से किराया वसूल रहे थे. ऑटो चालक शहर में चार स्थानों पर किराया वसूले जाने का विरोध कर रहे हैं.
मांगें मानी जायेंगी तब होगा ऑटो का परिचालन : ऑटो यूनियन व ऑटो चालकों का कहना है कि चिह्न्ति जगह पर सही तरीके से ऑटो स्टैंड बनाया जाये. चार जगह नहीं एक दिन में एक बार एक स्टैंड से ही किराया लिया जाये. जीरो माइल में ऑटो से किराया वसूलना बंद किया जाये. जिला ऑटो चालक मालिक संघ व ऑटो चालकों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जायेगी, ऑटो का परिचालन नहीं होगा. शुक्रवार को यूनियन सदस्य व ऑटो चालकों कचहरी पथ से स्टेशन चौक तक पैदल मार्च करेंगे.
सड़क पर ऑटो चालकों को रोक कर किराया लेना गलत है. ऑटो यूनियन वालों ने इस बारे में मुङो कोई लिखित जानकारी नहीं दी है.
अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त