भागलपुर: नगर निगम द्वारा चार स्थानों पर ऑटो स्टैंड की बंदोबस्ती किये जाने के बाद ठेकेदार द्वारा किराया वसूला जाने लगा. इसके विरोध में बुधवार को ऑटो यूनियन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी. गुरुवार की सुबह से ही शहर में ऑटो का परिचालन नहीं हुआ.
ऑटो नहीं चलने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. कई जगह पर लोगों ने पैदल ही रास्ता पार किया. ऑटो नहीं चलने से रिक्शा व जुगाड़ गाड़ी चलानेवाले की चांदी रही है. घूरन पीर बाबा चौक से बड़ी पोस्ट ऑफिस तक जाने के लिए रिक्शावालों ने 40 रुपये किराया लिया. जुगाड़ गाड़ी पर टाई व कोट पहने लोगों ने सवारी की.
ऑटो यूनियन व ऑटो चालकों ने अपनी मांग को लेकर घूरन पीर बाबा चौक पर एक बैठक भी की. प्रशासन व निगम प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाये. ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों का कहना था कि निगम ने ऑटो स्टैंड के लिए जिस जगह पर बंदोबस्ती की है वहां सही तरीके से ऑटो स्टैंड बनाये. चार जगह नहीं एक दिन में एक बार एक ही स्टैंड के पास किराया ले. यूनियन के लोगों ने कहा कि इतना ही नहीं जीरो माइल में ऑटो से किराया वसूलना बंद किया जाये.
इस मांग को जब तक नहीं माना गया तब तक ऑटो का परिचालन नहीं होगा. हड़ताल का समर्थन जिला वाहन चालक यूनियन (सीटू) ने भी किया है. जिला ऑटो चालक मालिक संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष अमर कुमार यादव, जिला ऑटो मजदूर यूनियन के अध्यक्ष इसराइल, अब्दुल आबिद सहित ऑटो चालकों ने कहा कि ये मांगें को जब तक नहीं मानी जायेगी, ऑटो का परिचालन नहीं होगा. शुक्रवार को यूनियन सदस्य व ऑटो चालकों द्वारा कचहरी पथ में पैदल मार्च किया जायेगा. यह मार्च स्टेशन चौक तक जायेगा.
छात्रों व लोगों को हुई परेशानी. ऑटो के परिचालन नहीं होने के कारण स्कूली छात्र-छात्रओं व बाहर से आये लोगों को काफी परेशानी हुई. माउंट कार्मेल की छात्रओं को काफी परेशानी सामना करना पड़ा. बरारी से पैदल तिलकामांझी आना पड़ा.