भागलपुर: पूस की सर्दी अब आ गयी है. पारा गिर कर 9.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. इस जाड़े का अब तक का सबसे सर्द दिन गुरुवार रहा. कनकनी से लोग परेशान हैं. कनकनी और ठंड से बच्चों व बुजरुगों को काफी परेशानी हो रही है. बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कत हो रही है. ठंड का असर बाजार पर भी दिखने को मिल रहा है.
गुरुवार को लोग धूप के लिए तरसते रहे. दोपहर में थोड़ी देर के लिए धूप निकली. इसके बाद भी ठंड में कोई कमी नहीं आयी. सुबह व शाम में कोहरा छाया रहा. गुरुवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
ठंढ की वजह से लोगों की दिनचर्या भी अस्त व्यस्त हो गयी है. लोग कोल्ड डायरिया के शिकार होने लगे हैं. शाम में जल्द सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. चाय, कॉफी के साथ मांसाहारी भोजनों की बिक्री बढ़ गयी है. अब तक सरकारी स्तर पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने से गरीब, दिहाड़ी मजदूर, झुग्गी- झोपड़ी में रहने वाले व रिक्शा चालकों को काफी परेशानी हो रही है.
मौसम विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार यह स्थिति अगले तीन चार दिन तक बरकरार रहेगी. मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार ने बताया कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9. 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया. वायुमंडल में आद्र्रता 92 प्रतिशत तक पायी गयी. इस दौरान 2.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी हवा चली. उन्होंने बताया कि शुक्रवार व शनिवार को भी ठंड में इसी तरह की कनकनी रहेगी. 14 दिसंबर को आसमान में बादल छाये रहेंगे.
डीएम अंकल स्कूल कब बंद होगा
ठंढ की वजह से छोटे बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हो रही है. गुरुवार को अधिक कनकनी रहने से बच्चे परेशान दिखे और कह रहे थे डीएम अंकल कब स्कूल बंद करने का निर्देश देंगे.
ठंड से बाजार प्रभावित
ठंड का असर बाजार पर पड़ा है. लगन समाप्त होने तथा धनकटनी की वजह से बाजार प्रभावित है. बाजार में दुकानें देर से खुल रही है और जल्द बंद हो जा रही है. दोपहर में ही बाजार में चहल- पहल दिखती है. गरम कपड़े व चाय कॉफी की दुकानों पर भीड़ दिखती है.