28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए समिति का गठन

संवाददाता,भागलपुर. भागलपुर में 19 से 21 दिसंबर तक होने वाली 41 वीं बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारियों की गुरुवार को डीडीसी डॉ चंद्र शेखर सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गया है. समिति के संरक्षक जिलाधिकारी, […]

संवाददाता,भागलपुर. भागलपुर में 19 से 21 दिसंबर तक होने वाली 41 वीं बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारियों की गुरुवार को डीडीसी डॉ चंद्र शेखर सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में आयोजन समिति का गठन किया गया है. समिति के संरक्षक जिलाधिकारी, अध्यक्ष डीडीसी, वरीय उपसमाहर्ता संजीव कुमार सचिव और संयोजक गौतम कुमार प्रीतम को बनाया गया है. इसके अलावा आयोजन समिति के उपाध्यक्ष अरविंद चौधरी व पंकज राय होंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि आयोजन बढि़या और बेहतर तरीके से हो. इसका खास ध्यान आयोजन समिति सदस्य रखे. गौतम कुमार प्रीतम ने बताया कि अबतक विभिन्न जिलों से लगभग तीन दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लेने पर सहमति जतायी है. प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्कूल में होगा. बाहर से आने वाली बालक टीम को जिला स्कूल के होस्टल और बालिका टीम को राजकीय बालिका उच्च विद्यालय के छात्रावास में ठहराया जायेगा. बैठक में एएसपी वीणा कुमारी, चमक लाल यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें