वरीय संवाददाता, भागलपुर उप महापौर प्रीति शेखर ने सोमवार को परिसदन में नगर विकास एवं आवास मंत्री राकेश कुमार उर्फ सम्राट चौधरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नगर विकास मंत्री से बिहार भवन उप विधि (बिल्डिंग बायलॉज) में भागलपुर शहर के अनुरूप थोड़ा लचीलापन लाने का अनुरोध किया. उन्होंने यहां सड़कों के अनुसार बिल्डिंग की ऊंचाई, बहुमंजिले अपार्टमेंट के लिए भूखंड के न्यूनतम क्षेत्रफल में 25 प्रतिशत की वृद्धि आदि करने की मांग की. इस पर मंत्री ने निगम बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पारित कर भेजने पर यथासंभव राहत देने का आश्वासन किया.उप महापौर ने वर्तमान में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा एजेंसी के माध्यम से निकायों में हो रही प्रतिनियुक्ति पर आपत्ति जतायी और कहा कि यह अधिकार नगर निकायों का है. इसे अविलंब रोका जाये. उप महापौर ने कलाकेंद्र में एक वातानुकूलित प्रेक्षागृह निर्माण कराने का भी अनुरोध किया. उन्होंने निगम के पार्षदों को मिल रहे भत्ते को पुन: चालू करने, निकाय जनप्रतिनिधियों को सम्मानजनक वेतन एवं भत्ता देने, क्षेत्र में वेंडिंग जोन बनाने, पेयजल संकट को दूर करने के लिए पूर्व में प्रस्तावित योजना के लिए आवंटन देने आदि की भी मांग मंत्री से की.
BREAKING NEWS
बिल्डिंग बायलॉज में भागलपुर के लचीलापन लाने का अनुरोध
वरीय संवाददाता, भागलपुर उप महापौर प्रीति शेखर ने सोमवार को परिसदन में नगर विकास एवं आवास मंत्री राकेश कुमार उर्फ सम्राट चौधरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नगर विकास मंत्री से बिहार भवन उप विधि (बिल्डिंग बायलॉज) में भागलपुर शहर के अनुरूप थोड़ा लचीलापन लाने का अनुरोध किया. उन्होंने यहां सड़कों के अनुसार बिल्डिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement