28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुफ्त बिजली कनेक्शन शिविर कल से

-20 दिसंबर तक लगेगा शिविर संवाददाता, भागलपुर नवगछिया और सुलतानगंज विद्युत सब डिवीजन के अधीन क्षेत्रों में बुधवार से मुफ्त बिजली कनेक्शन शिविर लगेगा. कार्यपालक अभियंता (ग्रामीण) सह प्रभारी सुपरिटेंडेंट इंजीनियर बीके श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में मुफ्त कनेक्शन ऑन स्पॉट दिया जायेगा. बिल के साथ कनेक्शन चार्ज लिया जायेगा. नवगछिया व सुलतानगंज विद्युत […]

-20 दिसंबर तक लगेगा शिविर संवाददाता, भागलपुर नवगछिया और सुलतानगंज विद्युत सब डिवीजन के अधीन क्षेत्रों में बुधवार से मुफ्त बिजली कनेक्शन शिविर लगेगा. कार्यपालक अभियंता (ग्रामीण) सह प्रभारी सुपरिटेंडेंट इंजीनियर बीके श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में मुफ्त कनेक्शन ऑन स्पॉट दिया जायेगा. बिल के साथ कनेक्शन चार्ज लिया जायेगा. नवगछिया व सुलतानगंज विद्युत सब डिवीजन क्षेत्र में कहां और कब लगेगा शिविर 10 दिसंबर : शिवनंदनपुर, बगरी व कोडंडा 11 दिसंबर : मस्दी, अठगामा और खानपुर मुसहरी टोला 12 दिसंबर : नासोपुर, सुगठिया बाजार व श्रीरामपुर 13 दिसंबर : हरिदासपुर, रंगरा गांव व मानिकपुर खुर्द14 दिसंबर : मकंदपुर, आशाटोल व सजौर 15 दिसंबर : उदाधी, पहाड़पुर व बेल्थू16 दिसंबर : रघुचक, नारायणपुर बाजार व शाहकुंड17 दिसंबर : पैन व सोनबर्षा18 दिसंबर : कोलगामा, नयाटोला नवगछिया19 दिसंबर : नवगछिया बाजार व जाहगीरा 20 दिसंबर : बिहपुर बाजार व हसनचक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें