– डीएम आवास समेत कई स्थानों की सुरक्षा खतरे में – सैंडिस कंपाउंड में गृहरक्षकों ने किया प्रदर्शन- 15 को पटना में जुटेंगे राज्य भर गृहरक्षकसंवाददाता, भागलपुर मांगों के समर्थन में जिले के करीब 1200 होमगार्ड के जवान सोमवार से सामूहिक छुट्टी पर चले गये हैं. इससे डीएम आवास समेत कई सरकारी कार्यालय, आवास, बैंक आदि की सुरक्षा खतरे में पड़ गयी है. 12 दिसंबर तक होमगार्ड के जवान सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. इसके बाद 15 दिसंबर को राज्य भर होमगार्ड जवान पटना में जुटेंगे और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. सोमवार को जिले के सारे होमगार्ड के जवान सैंडिस कंपाउंड में जुटे और प्रदर्शन किया. हड़ताल का क्या होगा असरभागलपुर जिले में कुल 1200 गृह रक्षक हैं. इसमें 900 गृहरक्षकों की रोजाना ड्यूटी लगती है. इनकी ड्यूटी आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक के गोपनीय कार्यालय, बैंक, थाना, जेल, जेएलएनएमसीएच आदि स्थानों पर है. एक साथ सारे होमगार्ड के जवान छुट्टी पर चले जाने से इन स्थानों की सुरक्षा खतरे में पड़ गयी है. प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष अमित कुमार के अलावा राम चरित्र साह, शंकर प्रसाद यादव, अखिलेश्वर प्रसाद यादव, पवन कुमार मिश्र, फारूक आजम, अशोक महलदार, राजंेद्र प्रसाद साह, उपेंद्र प्रसाद मंडल, जय प्रकाश यादव, राज कुमार राम, केंद्रीय सदस्य शंभू कुमार मंडल आदि शामिल थे. प्रमुख मांगें- गृहरक्षकों को स्थायी कर्मचारी का दर्जा मिले.- अन्य विभागों की तरह गृहरक्षक भी 60 साल में रिटायर हो.- दैनिक भत्ता 300 से बढ़ा कर 500 किया जाये.- गृहरक्षकों को पेंशन मिले.
BREAKING NEWS
जिले के 1200 होमगार्ड जवान सामूहिक छुट्टी पर गये
– डीएम आवास समेत कई स्थानों की सुरक्षा खतरे में – सैंडिस कंपाउंड में गृहरक्षकों ने किया प्रदर्शन- 15 को पटना में जुटेंगे राज्य भर गृहरक्षकसंवाददाता, भागलपुर मांगों के समर्थन में जिले के करीब 1200 होमगार्ड के जवान सोमवार से सामूहिक छुट्टी पर चले गये हैं. इससे डीएम आवास समेत कई सरकारी कार्यालय, आवास, बैंक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement