31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में भाई व भाभी ने की युवक की हत्या

-गला रेत कर की गयी थी हत्या-छह लोगों पर हत्या का मामला दर्ज-शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजाप्रतिनिधि, लखीसरायटाउन थाना क्षेत्र के अमहरा पंचायत अंतर्गत किशनपुर गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई, भाभी व अन्य ने एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी. मामले को लेकर मृतक का […]

-गला रेत कर की गयी थी हत्या-छह लोगों पर हत्या का मामला दर्ज-शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजाप्रतिनिधि, लखीसरायटाउन थाना क्षेत्र के अमहरा पंचायत अंतर्गत किशनपुर गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई, भाभी व अन्य ने एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी. मामले को लेकर मृतक का साला चानन प्रखंड के सिंघौल निवासी अवध यादव के पुत्र निरंजन यादव ने टाउन थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में स्व मुंशी यादव के छोटे पुत्र मृतक बबलू के बड़े भाई संतोष यादव, उनकी पत्नी नीलम देवी, संतोष के ससुर, साला, पुत्र सहित छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. टाउन थाना पुलिस ने मृतक का शव उसके ही घर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया. मृतक के गले व सिर पर जख्म के निशान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गयी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक का अपने बड़े भाई से जमीन विवाद चल रहा था. पिता की मौत के बाद बड़े भाई संतोष ने बबलू को घर व जमीन में हिस्सा देने में आनाकानी की. बबलू अपने परिवार के साथ अपने ससुराल सिंघौल में रहता था. दो दिन पूर्व बीते शुक्रवार को अपने हिस्से की जमीन मांगने बबलू वापस घर लौटा था. मामले को लेकर पिछले दो दिनों से घर में विवाद चल रहा था. अनुमान लगाया जाता है कि इसी को लेकर बड़े भाई सहित अन्य ने मिल कर बबलू की हत्या कर दी. इधर ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने घर से बबलू का शव बरामद किया. टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें