कहलगांव : रसलपुर थाना अंतर्गत रामपुर खड़हरा में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या कर लाश गायब कर देने का मामाला प्रकाश में आया है.
इस बाबत मृतक वंदना की मां गीता देवी ने उसके पति प्रीतम कुमार, ससुर भागवत यादव, सास सरोजनी देवी, देवर पुरुषोत्तम उर्फ गोलू, ननद नंदनी कुमारी, प्रतिमा देवी, चांदनी देवी, चचेरे ससुरा देवन यादव व चचेरे देवर सूरज कुमार पर उसकी पुत्री की हत्या कर लाश गायब कर देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सात माह पूर्व सनोखर थाना अंतर्गत अरार गांव के स्व अवधेश कुमार यादव की पुत्री वंदना की शादी रामपुर खड़हरा गांव के भागवत यादव के पुत्र प्रीतम कुमार से हुई थी. प्रीतम कुमार की रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी थी.
शादी के बाद लड़का पक्ष की ओर से वंदना के मायके वालों से 10 लाख रुपये की मांग की जाने लगी. इसके लिए वे लोग वंदना को प्रताडि़त करने लगे. अंतत: दो दिसंबर को वंदना की हत्या कर उसका शव गायब कर दिया गया. मृतका की मां ने आवेदन में कहा है कि दो दिसंबर को जब उनसे अपनी बेटी से बात करना चाही, तो उसके ससुराल वालों ने बहाना बना दिया. उसे आशंका हुई. बाद में ग्रामीणों से पता चला कि वंदना को ससुरालवालों ने जहर खिला कर मार डाला.
उसकी लाश दियारा क्षेत्र में ले जा कर जला दिया गया. की जा रही पंचायत मृतका के ससुर व पति उसके मायके जा कर सुलह करने का प्रयास कर रहे हैं. मृतका के मायके वालों का कहना है कि मृतका का पति उसकी छोटी बहन से शादी करे. लेकिन, पंचायत में सुलह नहीं हो पायी. इसके अलावा कहा जा रहा है कि लड़की पक्ष की ओर से दहेज में दिये गये 12 लाख रुपये लौटाने की मांग की गयी. इस पर भी बात नहीं बनी. इसके बाद मृतका की मां ने शनिवार को दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी.