तसवीर : सुरेंद्र- कचहरी परिसर की घटना – छनौटा से मार कर किया जख्मी- तिलकामांझी थाने में प्राथमिकी दर्जसंवाददाता, भागलपुर घर जमाई नहीं बनने पर शुक्रवार को कोर्ट परिसर में एक युवक और उसके भाई को पीटा गया. कोर्ट के बाहर दुकान में रखे छनौटा से युवकों की पिटाई की गयी. इसमें रोहन कुमार व उसका भाई अनंत कुमार (रेलवे कॉलोनी) जख्मी हो गया. रोशन ने पिटाई का आरोप अपने ससुर, साला व ससुराल के अन्य परिजनों पर लगाया है. मामले को लेकर रोशन ने तिलकामांझी थाने में उक्त लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. रोशन ने बताया कि उसकी शादी अप्रैल 2013 में दीपा से हुई थी. शादी के बाद दीपा ने रोशन व ससुराल के अन्य परिजनों के खिलाफ कोर्ट में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था. इस मामले मंे शुक्रवार को रोशन व उसके अन्य परिजन कोर्ट में उपस्थित हुए थे. कोर्ट ने रोशन को जमानत दे दी और निर्देश दिया है कि पत्नी दीपा को साथ रखे. रोशन दीपा को लेकर अपने माता-पिता, भाई के साथ कोर्ट से निकला, तभी ससुर दिनेश हरि, चाचा ससुर महेश हरि, साला आनंद, गोलू, नीरज व अन्य ने दीपा को लेकर भागने लगे. इसका रोशन ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गयी. दुकान में रखे लोहे के रड, छनौटा आदि से रोशन और उसके छोटे भाई अनंत पीटा गया. अनंत के गाल से खून निकलने लगा. मारपीट के बाद दीपा को उसके पिता अपने साथ ले गये. रोशन ने बताया कि उसके ससुर उसे घर जमाई बनने के लिए कहते हैं. इस कारण से दीपा को साथ रहने नहीं देते हैं.
घर जमाई नहीं बनने पर दामाद और उसके भाई को पीटा
तसवीर : सुरेंद्र- कचहरी परिसर की घटना – छनौटा से मार कर किया जख्मी- तिलकामांझी थाने में प्राथमिकी दर्जसंवाददाता, भागलपुर घर जमाई नहीं बनने पर शुक्रवार को कोर्ट परिसर में एक युवक और उसके भाई को पीटा गया. कोर्ट के बाहर दुकान में रखे छनौटा से युवकों की पिटाई की गयी. इसमें रोहन कुमार व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement