भागलपुर: भागलपुर स्टेशन से आनंद विहार तक जानेवाली विक्रमशिला सुपर फास्ट ट्रेन के सामान्य बोगी की सीट बिकती है. स्टेशन पर ऐसे बहुत सारे दलाल सक्रिय हैं जो आपको तुरंत सीट दे देंगे. उसके बदले में 40 चालीस रुपये देना होगा.
आनंद विहार जाने के लिए विक्रमशिला सुपर फास्ट जैसे ही प्लेटफार्म पर पहुंचती है उसकी सामान्य बोगी में पहले से ही दलालों की टोली बैठी रहती है. यात्रियों को सीट देने के लिए प्रति यात्री 40 रुपये वसूला जाता है.
दूर तक जाने वाले यात्री भी इस आस में तुरंत पैसे दे देते हैं कि उनको सीट तो मिल जायेगी. इन दलालों पर लगाम लगाने के लिए न तो जीआरपी पहल करती है न ही आरपीएफ. भागलपुर से खुलनेवाली अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में भी यही स्थिति है. सामान्य बोगी में पहले तो यार्ड में ही खरीद-फरोख्त होती थी, लेकिन अब यह प्लेटफॉर्म पर होता है. रेल प्रशासन इस ओर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है.