– वर्ष 2014 में 995.61 हेक्टेयर में रबी फसल का लक्ष्य – 13 सरकारी नलकूप में से आठ बंद, पांच चालू प्रतिनिधि, सबौर: प्रखंड के 14 पंचायतों में सरकारी सिंचाई व्यवस्था की हालत काफी खराब है. वर्तमान में 13 सरकारी नलकूप में से आठ नलकूप खराब हैं. ऐसे में सरकार का लक्ष्य कैसे पूरा होगा. अधिकतर किसान निजी बोरिंग, पंपसेट, नदी-तालाब व कुओं आदि से अपने खेतों की सिंचाई कर रहे हैं.प्रखंड में कुल 11535 हेक्टेयर में कृषि योग्य 6,95. 61 हेक्टेयर भूमि है. सिंचित भूमि 2,440 हेक्टेयर है. सरकारी आंकड़े में राजकीय नलकूप से 40 हेक्टेयर, निजी नलकूप से 72 हेक्टेयर और अन्य स्त्रोत से 2, 328 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई होती है. वर्ष 2014 में कुल 995.61 हेक्टेयर भूमि में रबी फसल की खेती का लक्ष्य रखा गया है.किसानों का कहना है कि प्रखंड में सरकारी सिंचाई व्यवस्था फेल है. 500 रुपये प्रति एकड़ की दर से सिंचाई कर रहे हैं. कहां चालू है नलकूप प्रखंड में सरधो पंचायत में तीन, सुलतानपुर भिट्टी में एक और मिर्जापुर में एक सरकारी नलकूप चालू हालत में हैं. कहते हंै बीडीओबीडीओ रघुनंदन आनंद ने बताया कि प्रखंड के वर्तमान सिंचाई व्यवस्था से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया जायेगा. इस समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे.
BREAKING NEWS
सरकारी नलकूप खराब, कैसे हो सिंचाई
– वर्ष 2014 में 995.61 हेक्टेयर में रबी फसल का लक्ष्य – 13 सरकारी नलकूप में से आठ बंद, पांच चालू प्रतिनिधि, सबौर: प्रखंड के 14 पंचायतों में सरकारी सिंचाई व्यवस्था की हालत काफी खराब है. वर्तमान में 13 सरकारी नलकूप में से आठ नलकूप खराब हैं. ऐसे में सरकार का लक्ष्य कैसे पूरा होगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement