35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैसे होगी कैंप जेल की सुरक्षा, 148 पद खाली

– कैमरा लगाने वाली कंपनी अधूरा काम कर भागी- कक्षपाल के 148 पद पड़े हैं खाली- होमगार्ड जवानों के भरोसे जेल की सुरक्षासंवाददाता,भागलपुर. कैंप जेल की सुरक्षा भगवान भरोसे है. यहां लगे सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं. कैमरा लगाने वाली ठेका कंपनी आधा-अधूरा काम कर फरार हो चुकी है. जेल में कक्षपाल समेत अन्य पदों […]

– कैमरा लगाने वाली कंपनी अधूरा काम कर भागी- कक्षपाल के 148 पद पड़े हैं खाली- होमगार्ड जवानों के भरोसे जेल की सुरक्षासंवाददाता,भागलपुर. कैंप जेल की सुरक्षा भगवान भरोसे है. यहां लगे सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं. कैमरा लगाने वाली ठेका कंपनी आधा-अधूरा काम कर फरार हो चुकी है. जेल में कक्षपाल समेत अन्य पदों के 148 पद खाली पड़े हैं. होमगार्ड के जवानों की जेल की सुरक्षा में लगाया गया है, जबकि कैंप जेल को अति संवेदनशील जेल माना गया है.जेल में दो हार्डकोर नक्सली बंद हैं. टाडा कानून के तहत भी दो कैदी बंद है. फांसी की सजा प्राप्त एक कैदी भी इसी जेल में बंद है. कैंप जेल की क्षमता 1936 बंदी की है. वर्तमान में यहां करीब एक हजार बंदी हैं. जेल में कुल 277 पद के विरूद्ध मात्र 129 कर्मी ही कार्यरत हैं. इस कारण जेल की सुरक्षा में जिला पुलिस को लगाया गया है.सुपर सेंसेटिव जेल निर्माण की योजना अधर में भागलपुर में सुपर सेंसेटिव जेल निर्माण की योजना है. गत वर्ष जेल आइजी ने भागलपुर दौरे के क्रम में इस संबंध में रिपोर्ट मांगी थी. यहां पहले से शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा, कैंप जेल हैं. अगर सुपर सेंसेटिव जेल बन जाता है, तो उसमें पूरे देश के हार्डकोर नक्सली, अपराधी को रखा जायेगा. हालांकि अभी इस योजना पर काम ही चल रहा है. कैंप जेल की सुरक्षा व्यवस्था एक नजर मेंक्षमता 1936बंदीकरीब एक हजारकक्षपाल का स्वीकृत पद277 कार्यरत कक्षपाल129खाली कक्षपाल पद148बीएमपी 60 गृहरक्षक 40सैप 07एएसआइ01

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें