फोटो: 2 बांका 5 : पोकलेन से मोरंग उठाते अमरपुर . प्रखंड क्षेत्र के आनंद मार्ग पहाड़ से मोरंग माफिया द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार महगामा पहाड़ व लकसरिया पहाड़ से पोकलेन द्वारा मोरंग का उठाव किया जा रहा है. जिससे पर्यावरण पर खतरा तो उत्पन्न हो ही रहा है. साथ ही सरकार को भी राजस्व का काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा है. दोनों जगहों से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर व डंपर द्वारा वहां से मोरंग का उठाव कर अनियंत्र ले जाया जा रहा है. ऐसा नहीं है कि इस संबंध में स्थानीय प्रशासन को इस बात की जानकारी नहीं है. जानकारी होने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. स्थानीय लोग बताते है कि मोरंग के अवैध उठाव होने से जहां वन विभाग के द्वारा लगाये गये वृक्ष को नुकसान हो रहा है. वहीं इन अवैध कारोबारियों के द्वारा पहाड़ का भी दोहन किया जा रहा है. लोगों का मानना है कि पहले से ही इस क्षेत्र का बालू का अवैध कारोबार तो चल ही रहा है, क्या अब इन माफियाओं के द्वारा पहाड़ों का भी अस्तित्व खत्म कर दिया जायेगा. इस संबंध में सीओ राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि इस बात की जानकारी नहीं है. बुधवार को मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
पहाड़ से अवैध रूप से मोरंग का हो रहा है खनन
फोटो: 2 बांका 5 : पोकलेन से मोरंग उठाते अमरपुर . प्रखंड क्षेत्र के आनंद मार्ग पहाड़ से मोरंग माफिया द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार महगामा पहाड़ व लकसरिया पहाड़ से पोकलेन द्वारा मोरंग का उठाव किया जा रहा है. जिससे पर्यावरण पर खतरा तो उत्पन्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement